ETV Bharat / city

महावीर कैंसर संस्थान में मरीज की बेटी से छेड़खानी, एंबुलेंस चालक ने की शरीर छूने की कोशिश

बिहार के अस्पतालों में छेड़खानी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना के महावीर कैंसर संस्थान में एक एंबुलेंस ड्राइवर ने मदद के नाम पर कैंसर पीड़ित महिला की बेटी से छेड़खानी की है. उसे सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
author img

By

Published : May 30, 2021, 11:54 AM IST

पटनाः राजधानी पटना के महावीर कैंसर संस्थान (Mahaveer cancer Sansthan) में मदद करने के नाम पर एंबुलेंस ड्राइवर ने कैंसर पीड़ित महिला की बेटी के साथ छेड़खानी की है. जानकारी के बाद फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. हाल के दिनों में अस्पताल में छेड़खानी का यह तीसरा मामला है.

इसे भी पढ़ेंः वर्दी हुई शर्मसार! STF जवान पर लगा नाबालिग के साथ छेड़खानी का आरोप, विधायक ने की कार्रवाई की मांग

मदद के बहाने शरीर छूने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी की एक महिला लगभग 20 दिन पहले महावीर कैंसर संस्थान में इलाज के लिए भर्ती कराई गई थी. शनिवार की शाम उस महिला की बेटी मां का हालचाल जानने और बीमारी की रिपोर्ट लेने काउंटर पर पहुंची थी. इस बीच पहले से मौजूद संस्थान के ही एक एंबुलेंस ड्राइवर ने उसकी मदद का भरोसा दिया और लिफ्ट में ले जाकर शरीर छूने की कोशिश करने लगा. इसके बाद लिफ्ट रूकते ही वह भागकर मां के वार्ड में गयी, लेकिन चालक उसकी मां के पास भी पहुंच गया. दोनों के कड़ा विरोध करने के बाद वह कमरे से भागा.

इसे भी पढ़ेंः छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की समेत उसके दो भाइयों पर हमला, तीनों की स्थिति गंभीर

ड्राइवर संस्थान से सस्पेंड, जांच जारी
शिकायत के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने आरोपी चालक को संस्थान से सस्पेंड कर दिया है. वहीं आरोपी एंबुलेंस चालक राम शंकर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष आर रहमान ने बताया कि कैंसर पीड़ित महिला की लड़की के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

पटनाः राजधानी पटना के महावीर कैंसर संस्थान (Mahaveer cancer Sansthan) में मदद करने के नाम पर एंबुलेंस ड्राइवर ने कैंसर पीड़ित महिला की बेटी के साथ छेड़खानी की है. जानकारी के बाद फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. हाल के दिनों में अस्पताल में छेड़खानी का यह तीसरा मामला है.

इसे भी पढ़ेंः वर्दी हुई शर्मसार! STF जवान पर लगा नाबालिग के साथ छेड़खानी का आरोप, विधायक ने की कार्रवाई की मांग

मदद के बहाने शरीर छूने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी की एक महिला लगभग 20 दिन पहले महावीर कैंसर संस्थान में इलाज के लिए भर्ती कराई गई थी. शनिवार की शाम उस महिला की बेटी मां का हालचाल जानने और बीमारी की रिपोर्ट लेने काउंटर पर पहुंची थी. इस बीच पहले से मौजूद संस्थान के ही एक एंबुलेंस ड्राइवर ने उसकी मदद का भरोसा दिया और लिफ्ट में ले जाकर शरीर छूने की कोशिश करने लगा. इसके बाद लिफ्ट रूकते ही वह भागकर मां के वार्ड में गयी, लेकिन चालक उसकी मां के पास भी पहुंच गया. दोनों के कड़ा विरोध करने के बाद वह कमरे से भागा.

इसे भी पढ़ेंः छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की समेत उसके दो भाइयों पर हमला, तीनों की स्थिति गंभीर

ड्राइवर संस्थान से सस्पेंड, जांच जारी
शिकायत के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने आरोपी चालक को संस्थान से सस्पेंड कर दिया है. वहीं आरोपी एंबुलेंस चालक राम शंकर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष आर रहमान ने बताया कि कैंसर पीड़ित महिला की लड़की के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.