ETV Bharat / city

मंत्री आलोक रंजन झा की लालू यादव को सलाह- 'राजनीति करने के बजाय स्वास्थ्य लाभ लें' - राजनीति करने के बजाय स्वास्थ्य लाभ लें लालू

मंत्री आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) की अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात पर कहा कि वो बीमार हैं. ऐसे में उन्हें लगता है कि लोगों से मिलकर स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. इसीलिए वे सबसे मिल रहे होंगे. मेरी तो सलाह है कि राजनीति करने के बजाय वे आराम करें.

आलोक रंजन झा
आलोक रंजन झा
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 9:54 PM IST

पटना: पिछले कुछ दिनों से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) विपक्षी दलों के अलग-अलग नेताओं से दिल्ली में मिल रहे हैं. उनकी इस सियासी मुलाकातों को लेकर बीजेपी नेता और मंत्री आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) ने उन्हें राजनीति करने के बजाय स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- Lalu Return's: अपने रंगत में आकर लालू ने बदल दी है फिजा, दिल्ली से पटना तक सियासी हलचल

बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अभी-अभी जेल से बाहर आए हैं. वो बीमार भी हैं, लिहाजा उन्हें आराम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की उनकी कोशिशों से वैसे भी कुछ नहीं होने वाला है.

देखें रिपोर्ट

"लालू प्रसाद यादव जी अभी बीमार होकर बाहर निकले हैं. उन्हें लगता है कि इन लोगों से मिलकर कुछ हो सकता है कि मेरे स्वास्थ्य में सुधार हो जाए. इसीलिए वो बाहर निकलकर घूम रहे हैं"- आलोक रंजन झा, मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें- लालू की सियासी मुलाकातों पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज, 'जनता का भरोसा खो चुके विपक्ष से अब कुछ नहीं होने वाला'

वहीं, जातीय जनगणना (Cast Census) पर उठ रही मांगों पर बीजेपी नेता ने कहा कि फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे मसले पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. लिहाजा मुझे लगता है कि इसकी मांग करने का कोई मतलब नहीं है.

आपको बताएं कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव राजनीतिक रुप से सक्रिय दिख रहे हैं. उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सांसद शरद यादव और एनसीपी चीफ शरद पवार समेत कई अन्य नेताओं से भेंट की है. मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा भी था कि वे एक बार फिर से पुराने जनता परिवार के लोगों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे माना जा रहा है कि लालू यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी खेमेबंदी में जुटे हुए हैं.

पटना: पिछले कुछ दिनों से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) विपक्षी दलों के अलग-अलग नेताओं से दिल्ली में मिल रहे हैं. उनकी इस सियासी मुलाकातों को लेकर बीजेपी नेता और मंत्री आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) ने उन्हें राजनीति करने के बजाय स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- Lalu Return's: अपने रंगत में आकर लालू ने बदल दी है फिजा, दिल्ली से पटना तक सियासी हलचल

बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अभी-अभी जेल से बाहर आए हैं. वो बीमार भी हैं, लिहाजा उन्हें आराम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की उनकी कोशिशों से वैसे भी कुछ नहीं होने वाला है.

देखें रिपोर्ट

"लालू प्रसाद यादव जी अभी बीमार होकर बाहर निकले हैं. उन्हें लगता है कि इन लोगों से मिलकर कुछ हो सकता है कि मेरे स्वास्थ्य में सुधार हो जाए. इसीलिए वो बाहर निकलकर घूम रहे हैं"- आलोक रंजन झा, मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें- लालू की सियासी मुलाकातों पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज, 'जनता का भरोसा खो चुके विपक्ष से अब कुछ नहीं होने वाला'

वहीं, जातीय जनगणना (Cast Census) पर उठ रही मांगों पर बीजेपी नेता ने कहा कि फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे मसले पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. लिहाजा मुझे लगता है कि इसकी मांग करने का कोई मतलब नहीं है.

आपको बताएं कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव राजनीतिक रुप से सक्रिय दिख रहे हैं. उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सांसद शरद यादव और एनसीपी चीफ शरद पवार समेत कई अन्य नेताओं से भेंट की है. मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा भी था कि वे एक बार फिर से पुराने जनता परिवार के लोगों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे माना जा रहा है कि लालू यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी खेमेबंदी में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.