ETV Bharat / city

अखिलेश सिंह ने कहा नीतीश कुमार ने अमित शाह को बता दी औकात - अमित शाह के बयान पर अखिलेश सिंह की प्रतिक्रिया

पूर्णिया में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah In Purnea ) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लालू और नीतीश की जोड़ी का सूपड़ा साफ (Lalu Nitish Jodi Will Finished In 2024) होगा. इस दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार धोखा देने वाला शख्स बताया. कहा कि जल्दी ही नीतीश कुमार कांग्रेस की गोद में हाेंगे. इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने क्या कहा पढ़िये विस्तार से. Akhilesh Singh reaction on Amit Shah statement

अखिलेश सिंह
अखिलेश सिंह
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 8:00 PM IST

पटना: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने अमित शाह के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्हाेंने कहा है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी की औकात दिखा दी है. यही कारण है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी बात कर रही है. उन्होंने कहा की आज अमित शाह ने जो कहा है ये बीजेपी के लोग पहले से बोलते रहे हैं. आज जंगल राज की बात करते हैं, कहां है बिहार में जंगलराज (Akhilesh Singh reaction on Amit Shah statement).

इसे भी पढ़ेंः लालू जी आप ध्यान रखिएगा.. नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ जाएंगे

अमित शाह के बयान पर अखिलेश सिंह ने भाजपा पर पलटवार किया.

नीतीश की अगुवाई में बिहार आगे बढ़ रहाः अखिलेश सिंह ने कहा कि नई सरकार बनी है. गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. हमें गरीबों की चिंता है और वो मंहगाई बढ़ाकर बेरोजगारी बढ़ाकर जंगल राज जंगल राज जप रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश की अगुवाई में बिहार आगे बढ़ रहा है और बढ़ता रहेगा. अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर भी अभियान चला रखे हैं. इसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है. मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश के विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा जो मुख्यमंत्री ने उठाया है, कांग्रेस उनके साथ है.

इसे भी पढ़ेंः बोले भक्त चरण दास..अमित शाह की सीमांचल में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नहीं होंगे कामयाब

महागठबंधन में सभी दल एकजुटः अखिलेश सिंह ने कहा कि अमित शाह आज कह रहे थे कि नीतीश कुमार अब कांग्रेस की गोद में जाएंगे. उन्हें नहीं पता कि महागठबंधन में सभी दल एकजुट हैं. कोई किसी से अलग नहीं है. ये सवाल कहां उठता है. हम सब एक हैं और कहीं से भी विपक्षी एकता कमजोर नहीं की जा सकती है. बीजेपी को इसी विपक्षी एकता से डर हो गया है. पूरे देश में घूम घूम कर ये लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं. इससे कुछ होनेवाला नहीं है. अमित शाह कुछ भी कहें बिहार की जनता बीजेपी की चाल, चेहरा और चरित्र से वाकिफ है.

इसे भी पढ़ेंः 2024 चुनाव में लालू नीतीश की जोड़ी का सूपड़ा होगा साफ.. अमित शाह

पटना: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने अमित शाह के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्हाेंने कहा है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी की औकात दिखा दी है. यही कारण है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी बात कर रही है. उन्होंने कहा की आज अमित शाह ने जो कहा है ये बीजेपी के लोग पहले से बोलते रहे हैं. आज जंगल राज की बात करते हैं, कहां है बिहार में जंगलराज (Akhilesh Singh reaction on Amit Shah statement).

इसे भी पढ़ेंः लालू जी आप ध्यान रखिएगा.. नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ जाएंगे

अमित शाह के बयान पर अखिलेश सिंह ने भाजपा पर पलटवार किया.

नीतीश की अगुवाई में बिहार आगे बढ़ रहाः अखिलेश सिंह ने कहा कि नई सरकार बनी है. गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. हमें गरीबों की चिंता है और वो मंहगाई बढ़ाकर बेरोजगारी बढ़ाकर जंगल राज जंगल राज जप रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश की अगुवाई में बिहार आगे बढ़ रहा है और बढ़ता रहेगा. अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर भी अभियान चला रखे हैं. इसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है. मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश के विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा जो मुख्यमंत्री ने उठाया है, कांग्रेस उनके साथ है.

इसे भी पढ़ेंः बोले भक्त चरण दास..अमित शाह की सीमांचल में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नहीं होंगे कामयाब

महागठबंधन में सभी दल एकजुटः अखिलेश सिंह ने कहा कि अमित शाह आज कह रहे थे कि नीतीश कुमार अब कांग्रेस की गोद में जाएंगे. उन्हें नहीं पता कि महागठबंधन में सभी दल एकजुट हैं. कोई किसी से अलग नहीं है. ये सवाल कहां उठता है. हम सब एक हैं और कहीं से भी विपक्षी एकता कमजोर नहीं की जा सकती है. बीजेपी को इसी विपक्षी एकता से डर हो गया है. पूरे देश में घूम घूम कर ये लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं. इससे कुछ होनेवाला नहीं है. अमित शाह कुछ भी कहें बिहार की जनता बीजेपी की चाल, चेहरा और चरित्र से वाकिफ है.

इसे भी पढ़ेंः 2024 चुनाव में लालू नीतीश की जोड़ी का सूपड़ा होगा साफ.. अमित शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.