पटनाः जदयू के पूर्व नेता डॉ अजय आलाेक का एक ट्विट ट्रेंड कर रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Ajay Aalok taunt on Chief Minister) और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उद्घाटन कर रहे हैं. फोटो में दिख रहा है कि उद्घाटन के लिए दाे रिबन लगा है. एक रिबन काटने के लिए मुख्यमंत्री तैयार हैं ताे दूसरे काे काटने के लिए उप मुख्यमंत्री ने कैंची लगा रखी है. आमतौर पर उद्घाटन के लिए एक ही रिबन ही लगाया जाता है, जिसे उद्घाटन करने वाला काटता है. एक से ज्यादा उद्घाटन करने वाला हाेने की स्थिति में दाेनाें के हाथाें में अलग-अलग कैंची दी जाती है.
इसे भी पढ़ेंः जब तेजस्वी कर रहे थे अस्पताल का उद्घाटन.. दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष चुनाव में चले लात-घूंसे.. देखें VIDEO
-
ऐसा उधघाटन किसी ने नहीं देखा होगा , दो फ़ीता , दो कैंची और CM का फ़ीता नीचे , इसे कहते हैं नरकों में ठेलम ठेल pic.twitter.com/NmwW9dkvle
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) September 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ऐसा उधघाटन किसी ने नहीं देखा होगा , दो फ़ीता , दो कैंची और CM का फ़ीता नीचे , इसे कहते हैं नरकों में ठेलम ठेल pic.twitter.com/NmwW9dkvle
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) September 17, 2022ऐसा उधघाटन किसी ने नहीं देखा होगा , दो फ़ीता , दो कैंची और CM का फ़ीता नीचे , इसे कहते हैं नरकों में ठेलम ठेल pic.twitter.com/NmwW9dkvle
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) September 17, 2022
डॉक्टर अजय आलोक ने ट्विट में लिखा है, "ऐसा उधघाटन किसी ने नहीं देखा होगा, दो फ़ीता, दो कैंची और CM का फ़ीता नीचे, इसे कहते हैं नरकों में ठेलम ठेल" दर असल तस्वीर में दिख रहा है कि सीएम जिस रिबन काे काटने के लिए तैयार हैं वो उपमुख्यमंत्री के नीचे वाला फीता है. बता दें कि यह तस्वीर शुक्रवार 16 सितंबर की है. मौका था बिहार के पहले मेंटल हास्पिटल के उद्घाटन के मौके का. झारखंड अलग हो जाने के बाद बिहार में एक भी मानसिक अस्पताल नहीं था.
बिहार ही नहीं, पूरे देश के मरीजों का हाेगा इलाजः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा था कि यहां बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के मरीजों का इलाज किया जायेगा. इस अस्पताल की जरूरत बिहार को बहुत सालों से थी. झारखंड अलग हो जाने की वजह से बिहार में एक भी मानसिक अस्पताल (Koilwar Mental Health Clinic)नहीं था. जिस वजह से यहां के मरीजों को रांची और अन्य शहरों में जाना पड़ता था. लेकिन अब बाहर के मरीज भी बिहार में आ कर इलाज कराएंगे.
मरीज ठीक होकर ही निकलेंगे बाहरः उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि महागठबंधन की सरकार में तेजी से विकाश कार्य किये जा रहे हैं. लगातार बिहार विकाश की राह पर अग्रसर है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मानसिक अस्पताल (Bihar First Mental Health Clinic) को बहुत ही प्लानिंग के साथ बनवाया गया है. इस अस्पताल में इतनी सुविधा है कि एक बार मरीज जब इसमें प्रवेश करेगा तो वो ठीक होकर ही बाहर निकलेगा. यहां खाना, पीना, सैलून जैसी सभी चीजों की सुविधा बिहार सरकार के द्वारा की गई है.