ETV Bharat / city

'बाढ़ और सुखाड़ से पीड़ित किसानों को हर मदद करने को तैयार सरकार'

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:05 PM IST

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि फिलहाल सुखाड़ की घोषणा नहीं की गई है, विभाग 15 अगस्त के बाद फैसला लेगी की आगे क्या करना है. वही बाढ़ पीड़ित किसानों तक सर्वे के बाद मदद पहुंचाई जाएगी

प्रेम कुमार, कृषि मंत्री

पटना: राज्य में कुदरत की दोहरी मार पड़ रही है. एक ओर बिहार में बाढ़ का कहर है तो दूसरी ओर सूखे की मार. इसी सिलसिले में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सुखाड़ पर चिंता जताई. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल अभी किसी जिले में सुखाड़ की घोषणा नहीं की गयी है.

15 अगस्त तक इंतजार
मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग ने फिलहाल 3 लाख 31 हजार हेक्टेयर में 89 प्रतिशत मक्का और 62 प्रतिशत में धान की रोपनी का आंकड़ा तय किया है, पर अभी भी हम टारगेट से दूर है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक इंतजार किया जा रहा है. अगर इस वक्त तक धान की रोपनी का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया या मौसम में बदलाव नहीं आया तो विभाग 18 अगस्त को सुखाड़ को लेकर एक अहम बैठक करेगा, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

  • दिल दहलाने वाला वीडियो: महज 10 सेकेंड के अंदर नदी में समायी बिल्डिंग https://t.co/jHZ8bi3MJ7

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालात पर सरकार की नजर
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुखाड़ की स्थिति बनी है और ये चिंता का विषय है. सरकार इसपर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी ऐसी ही स्थिति बनी थी. उस दौरान कृषि विभाग ने किसानों के हित को देखते हुए 25 जिलों के 280 प्रखंडों को सुखाड़ घोषित किया था. 14 लाख किसानों के बीच 934 करोड़ की सहायता राशि बांटी गई थी. इस बार भी अगर ऐसी स्थिति बनी तो किसानों को जरूरी सहायता पहुंचाई जाएगी.

प्रेम कुमार, कृषि मंत्री

किसानों की मदद के लिए सरकार संकल्पित
बाढ़ के हालातों पर कृषि मंत्री ने कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए किसानों तक मदद पहुंचायी जा रही है. इसके तहत सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक मदद पहुंचाई जा सके इसके लिए बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वे कराया जा रहा है. जल्द ही पीड़ित किसानों तक मदद पहुंचाई जाएगी और बाढ़ से जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है उन्हें भी पूरी मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को बाढ़ और सुखाड़ से बचाने के लिए कृषि विभाग संकल्पित है.

पटना: राज्य में कुदरत की दोहरी मार पड़ रही है. एक ओर बिहार में बाढ़ का कहर है तो दूसरी ओर सूखे की मार. इसी सिलसिले में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सुखाड़ पर चिंता जताई. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल अभी किसी जिले में सुखाड़ की घोषणा नहीं की गयी है.

15 अगस्त तक इंतजार
मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग ने फिलहाल 3 लाख 31 हजार हेक्टेयर में 89 प्रतिशत मक्का और 62 प्रतिशत में धान की रोपनी का आंकड़ा तय किया है, पर अभी भी हम टारगेट से दूर है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक इंतजार किया जा रहा है. अगर इस वक्त तक धान की रोपनी का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया या मौसम में बदलाव नहीं आया तो विभाग 18 अगस्त को सुखाड़ को लेकर एक अहम बैठक करेगा, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

  • दिल दहलाने वाला वीडियो: महज 10 सेकेंड के अंदर नदी में समायी बिल्डिंग https://t.co/jHZ8bi3MJ7

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालात पर सरकार की नजर
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुखाड़ की स्थिति बनी है और ये चिंता का विषय है. सरकार इसपर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी ऐसी ही स्थिति बनी थी. उस दौरान कृषि विभाग ने किसानों के हित को देखते हुए 25 जिलों के 280 प्रखंडों को सुखाड़ घोषित किया था. 14 लाख किसानों के बीच 934 करोड़ की सहायता राशि बांटी गई थी. इस बार भी अगर ऐसी स्थिति बनी तो किसानों को जरूरी सहायता पहुंचाई जाएगी.

प्रेम कुमार, कृषि मंत्री

किसानों की मदद के लिए सरकार संकल्पित
बाढ़ के हालातों पर कृषि मंत्री ने कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए किसानों तक मदद पहुंचायी जा रही है. इसके तहत सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक मदद पहुंचाई जा सके इसके लिए बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वे कराया जा रहा है. जल्द ही पीड़ित किसानों तक मदद पहुंचाई जाएगी और बाढ़ से जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है उन्हें भी पूरी मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को बाढ़ और सुखाड़ से बचाने के लिए कृषि विभाग संकल्पित है.

Intro:बिहार में एक तरफ बाढ़ का कहर है तो दूसरी तरफ सुखाड़ का। कई जिले बाढ़ से प्रभावित है तो कई जिले सुखाड़ से, ऐसे में दोनों ही सूरतों में किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। बिहार के कृषि मंत्री ने साफ कहा कि फिलहाल सुखाड़ की घोषणा नही की गई है विभाग 15 अगस्त तक वेट करेगी फिर लेगी निर्णय की आगे क्या करना है। वही बाढ़ के संबंध में कहा कि सर्वे के बाद किसानों तक पहुंचाई जाएगी मदद।


Body:पटना में मीडिया से बात करते हुए सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सुखाड़ पर चिंता तो व्यक्त की पर ये भी कहा कि फिलहाल अभी किसी जिले को सुखाड़ घोषित नही किया गया है । कृषि विभाग फिलहाल 3 लाख 31 हजार हेक्टेयर में 89 प्रतिशत मक्का और 62 प्रतिशत में धान की रोपनी हो गई है पर अभी भी हम टारगेट से दूर है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक वेट किया जा रहा है यदि इस दौरान धान की रोपनी पूरी नही हो पाई या मौसम नही बदला तो विभाग 18 अगस्त को सुखाड़ को लेकर एक अहम बैठक करेगी जिसमे आगे क्या करना है इसपर निर्णय लिया जाएगा। सभी के अहम राय के बाद ये फैसला लिया जाएगा कि सुखाड़ को लेकर विभाग का अगला कदम क्या होगा। कृषि मंत्री ने कहा कि सुखाड़ की स्थिति बनी है और ये चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी ऐसी ही स्थिति बनी थी तब कृषि विभाग ने किसानों के हित को देखते हुए 25 जिलों के 280 प्रखंडों को सुखाड़ घोषित किया था और 14 लाख किसानों के बीच 934 करोड़ की सहायता राशि बांटी गई थी। इस बार भी ऐसी स्थिति बनी तो किसानों को यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई जाएगी।





Conclusion:वही बाढ़ के संबंध में कृषि मंत्री ने कहा कि बाढ़ की जो स्थिति बनी है उसे देखते हुए किसानों तक मदद पहुंचाया जा रहा है और उसके लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक मदद पहुंचाई जा सके इसके लिए बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वे कराया जा रहा है और इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही राशि आवंटित होगी तत्काल पीड़ित किसानों तक मदद पहुंचाई जाएगी और बाढ़ से जो फसलों को नुकसान हुआ है उन्हें भी पर्याप्त मदद दी जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि फिलहाल बाढ़ प्रभावित इलाको में निःशुल्क बीज दिया जा रहा है। हाइब्रिड धान के बीज के साथ साथ मक्का और अरहर के अलावा अन्य फसलों के बीज किसानों को मुफ्त में मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को बाढ़ और सुखाड़ से बचाने के लिए कृषि विभाग कृतसंकल्पित है।
बाइट - प्रेम कुमार - कृषि मंत्री - बिहार

कुणाल सिंह...ईटीवी भारत...पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.