ETV Bharat / city

कोरोना काल के बाद सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़े, निजी स्कूलों के बच्चे भी ले रहे दाखिला

कोरोना काल में बड़ी संख्या में निजी स्कूल बंद हुए. अब निजी स्कूलों के बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने लगे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सरकारी स्कूलों में एडमिशन 3 प्रतिशत बढ़ा है.

सरकारी स्कूलों में नामांकन
सरकारी स्कूलों में नामांकन
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 5:17 PM IST

पटना: बिहार में सरकारी स्कूलों में नामांकन (Admission in Government School) बढ़ा है. एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि निजी स्कूलों की मनमानी और कोरोना काल (Covid-19) में बड़ी संख्या में निजी स्कूलों के बंद होने की वजह से विद्यार्थियों ने अब सरकारी स्कूलों का रुख कर लिया है. ईटीवी भारत ने एक सरकारी स्कूल का जायजा लिया और यह जानने की कोशिश की कि क्या बच्चे प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी में एडमिशन ले रहे हैं. अभिभावक बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूलों में करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Corona Effect: निजी स्कूलों की फीस नहीं भर पा रहे लोग, सरकारी स्कूलों में बच्चों का करा रहे दाखिला

हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कोविड-19 की वजह से सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ा है. इसके पीछे कोविड-19 की वजह से बंद हुए स्कूलों के अलावा आर्थिक परेशानी भी एक बड़ी वजह रही है. एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट (असर) 2021 के सर्वे के मुताबिक निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों की तरफ हाल के समय में छात्र-छात्राओं का आकर्षण बढ़ा है.

सरकारी स्कूलों में नामाकन 3 प्रतिशत बढ़ गया है, देखें वीडियो

वर्ष 2021 के सितंबर-अक्टूबर महीने में असर ने देश के 25 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में सर्वे किया, जिसके आधार पर यह पाया गया कि अब लोग निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों की तरफ रुख कर रहे हैं. वर्ष 2018 में निजी स्कूलों में 6 से 14 साल के बच्चों की हिस्सेदारी 32.5% थी, जो वर्ष 2021 में 24.4% रह गई. यह बदलाव सभी क्लासेस में देखा गया है. बिहार में करीब 3% वृद्धि सरकारी स्कूलों में नामांकन में हुई है, जो निजी स्कूलों के बंद होने या निजी स्कूलों की परेशानी की वजह से देखी गई है.

पटना में एक सरकारी मध्य विद्यालय में ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो वहां कक्षाएं चल रही थीं. इस दौरान हमने बच्चों से बात की और स्कूल के प्रिंसिपल से भी. हमने जानने की कोशिश की कि क्या इस स्कूल में नामांकन बढ़ा है. अगर नामांकन बढ़ा है तो ऐसे कितने बच्चे हैं जो निजी स्कूल छोड़कर किसने किसी कारणवश इस स्कूल में एडमिशन लिए हैं.

स्कूल में उपस्थित बच्चों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की उनमें से एक विद्यार्थी ने बताया कि पहले वह जिस निजी स्कूल में पढ़ता था, वह स्कूल कोरोना काल में बंद हो गया. जिसकी वजह से उसे यहां एडमिशन लेना पड़ा है. वहीं एक अन्य छात्र ने भी यही कहा कि निजी स्कूल के बंद होने की वजह से ही उसे सरकारी मध्य विद्यालय में क्लास सेवन में एडमिशन लेना पड़ा है.

'इस वर्ष 100 से ज्यादा ऐसे बच्चों ने स्कूल में एडमिशन लिया है, जो निजी स्कूल छोड़कर आए हैं. कोरोना काल में आर्थिक परेशानियां झेल रहे अभिभावक निजी स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों की तरफ आकर्षित हुए हैं. हालांकि उनका यह कहना था कि जिस अनुपात में बच्चों की संख्या बढ़ी है, उस अनुपात में शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. जिसकी वजह से कक्षाएं संचालित करने में परेशानी होती है.' -राजेश कुमार दुबे, प्रिंसिपल

यह भी पढ़ें- बिहार के सरकारी स्कूलों में 20 लाख से अधिक एडमिशन का टारगेट, मिल रहा अच्छा रिस्पांस

पटना: बिहार में सरकारी स्कूलों में नामांकन (Admission in Government School) बढ़ा है. एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि निजी स्कूलों की मनमानी और कोरोना काल (Covid-19) में बड़ी संख्या में निजी स्कूलों के बंद होने की वजह से विद्यार्थियों ने अब सरकारी स्कूलों का रुख कर लिया है. ईटीवी भारत ने एक सरकारी स्कूल का जायजा लिया और यह जानने की कोशिश की कि क्या बच्चे प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी में एडमिशन ले रहे हैं. अभिभावक बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूलों में करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Corona Effect: निजी स्कूलों की फीस नहीं भर पा रहे लोग, सरकारी स्कूलों में बच्चों का करा रहे दाखिला

हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कोविड-19 की वजह से सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ा है. इसके पीछे कोविड-19 की वजह से बंद हुए स्कूलों के अलावा आर्थिक परेशानी भी एक बड़ी वजह रही है. एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट (असर) 2021 के सर्वे के मुताबिक निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों की तरफ हाल के समय में छात्र-छात्राओं का आकर्षण बढ़ा है.

सरकारी स्कूलों में नामाकन 3 प्रतिशत बढ़ गया है, देखें वीडियो

वर्ष 2021 के सितंबर-अक्टूबर महीने में असर ने देश के 25 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में सर्वे किया, जिसके आधार पर यह पाया गया कि अब लोग निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों की तरफ रुख कर रहे हैं. वर्ष 2018 में निजी स्कूलों में 6 से 14 साल के बच्चों की हिस्सेदारी 32.5% थी, जो वर्ष 2021 में 24.4% रह गई. यह बदलाव सभी क्लासेस में देखा गया है. बिहार में करीब 3% वृद्धि सरकारी स्कूलों में नामांकन में हुई है, जो निजी स्कूलों के बंद होने या निजी स्कूलों की परेशानी की वजह से देखी गई है.

पटना में एक सरकारी मध्य विद्यालय में ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो वहां कक्षाएं चल रही थीं. इस दौरान हमने बच्चों से बात की और स्कूल के प्रिंसिपल से भी. हमने जानने की कोशिश की कि क्या इस स्कूल में नामांकन बढ़ा है. अगर नामांकन बढ़ा है तो ऐसे कितने बच्चे हैं जो निजी स्कूल छोड़कर किसने किसी कारणवश इस स्कूल में एडमिशन लिए हैं.

स्कूल में उपस्थित बच्चों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की उनमें से एक विद्यार्थी ने बताया कि पहले वह जिस निजी स्कूल में पढ़ता था, वह स्कूल कोरोना काल में बंद हो गया. जिसकी वजह से उसे यहां एडमिशन लेना पड़ा है. वहीं एक अन्य छात्र ने भी यही कहा कि निजी स्कूल के बंद होने की वजह से ही उसे सरकारी मध्य विद्यालय में क्लास सेवन में एडमिशन लेना पड़ा है.

'इस वर्ष 100 से ज्यादा ऐसे बच्चों ने स्कूल में एडमिशन लिया है, जो निजी स्कूल छोड़कर आए हैं. कोरोना काल में आर्थिक परेशानियां झेल रहे अभिभावक निजी स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों की तरफ आकर्षित हुए हैं. हालांकि उनका यह कहना था कि जिस अनुपात में बच्चों की संख्या बढ़ी है, उस अनुपात में शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. जिसकी वजह से कक्षाएं संचालित करने में परेशानी होती है.' -राजेश कुमार दुबे, प्रिंसिपल

यह भी पढ़ें- बिहार के सरकारी स्कूलों में 20 लाख से अधिक एडमिशन का टारगेट, मिल रहा अच्छा रिस्पांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.