ETV Bharat / city

Saraswati Puja 2022:  सरस्वती पूजा पर अलर्ट, संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के आदेश

सरस्वती पूजा (Saraswati Puja 2022) को लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है. पूजा के दौरान विधि व्यवस्था की कोई समस्या पैदा नहीं हो, इसके लिए संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 3:10 PM IST

पटनाः सरस्वती पूजा शनिवार को मनाया जायेगा. कोरोना संकट के इस बार बिहार में सार्वजनिक तौर पर सरस्वती पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध है. इसी बीच पुलिस मुख्यालय ने पूजा के मद्देनजर सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए राज्य के 32 जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने का निर्देश (Additional Security forces for Saraswati Puja In Bihar) दिया गया है. बिहार के एडीजी लॉ एंड आर्डर संजय सिंह ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सरस्वती पूजा 2022: शिक्षण संस्थान बंद होने से नहीं मिल रहे मूर्तियों के खरीदार, मूर्तिकारों की बढ़ी चिंता

मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 9 कंपनियों को जिलों में प्रतिनियुक्त किया गया है. अतिरिक्त संवेदनशील नालंदा जिले में सुरक्षाबलों की 2 कंपनियों को पहले से ही तैनात रखा गया है.

पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर भागलपुर और मुंगेर में बिहार सशस्त्र पुलिस बल की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसके अतिरिक्त जिलों में तैनात किये गये सुरक्षा बलों में बिहार पुलिस बल और लाठी बल की टुकड़ियां शामिल है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक पुलिस फोर्स की अतिरिक्त जरूरत अगर किसी जिले को पड़ती है तो रेंज आईजी और डीआईजी स्तर से एसपी मांग कर सकते हैं.

राजधानी पटना में सरस्वती पूजा के पुख्ता इंतजाम के लिए 400 अतिरिक्त बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति मूर्ति विसर्जन तक प्रभावी रहेगा. सभी जिले के एसएसपी/एसपी को पुलिस मुख्यालय की ओर से शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. ज्ञात हो कि मुख्यालय के आदेश के बाद सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक और पूजा समितियों के साथ बैठक भी हो चुकी हैं. संवेदनशील इलाके में कई लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है.



ये भी पढ़ें- सार्वजनिक स्थानों पर नहीं स्थापित होगी मां सरस्वती की प्रतिमा, लोगों ने पूछा- 'चुनावी रैली पर प्रतिबंध क्यों नहीं'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः सरस्वती पूजा शनिवार को मनाया जायेगा. कोरोना संकट के इस बार बिहार में सार्वजनिक तौर पर सरस्वती पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध है. इसी बीच पुलिस मुख्यालय ने पूजा के मद्देनजर सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए राज्य के 32 जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने का निर्देश (Additional Security forces for Saraswati Puja In Bihar) दिया गया है. बिहार के एडीजी लॉ एंड आर्डर संजय सिंह ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सरस्वती पूजा 2022: शिक्षण संस्थान बंद होने से नहीं मिल रहे मूर्तियों के खरीदार, मूर्तिकारों की बढ़ी चिंता

मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 9 कंपनियों को जिलों में प्रतिनियुक्त किया गया है. अतिरिक्त संवेदनशील नालंदा जिले में सुरक्षाबलों की 2 कंपनियों को पहले से ही तैनात रखा गया है.

पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर भागलपुर और मुंगेर में बिहार सशस्त्र पुलिस बल की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसके अतिरिक्त जिलों में तैनात किये गये सुरक्षा बलों में बिहार पुलिस बल और लाठी बल की टुकड़ियां शामिल है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक पुलिस फोर्स की अतिरिक्त जरूरत अगर किसी जिले को पड़ती है तो रेंज आईजी और डीआईजी स्तर से एसपी मांग कर सकते हैं.

राजधानी पटना में सरस्वती पूजा के पुख्ता इंतजाम के लिए 400 अतिरिक्त बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति मूर्ति विसर्जन तक प्रभावी रहेगा. सभी जिले के एसएसपी/एसपी को पुलिस मुख्यालय की ओर से शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. ज्ञात हो कि मुख्यालय के आदेश के बाद सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक और पूजा समितियों के साथ बैठक भी हो चुकी हैं. संवेदनशील इलाके में कई लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है.



ये भी पढ़ें- सार्वजनिक स्थानों पर नहीं स्थापित होगी मां सरस्वती की प्रतिमा, लोगों ने पूछा- 'चुनावी रैली पर प्रतिबंध क्यों नहीं'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.