पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महा निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को शराबबंदी हेतु (Liquor Ban in Bihar) क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जिलों में की जा रही कार्रवाई के अनुशासन हेतु जिला आवंटित किया गया है. पुलिस मुख्यालय के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग को केंद्रीय क्षेत्र आवंटित किया गया है.
ये भी पढ़ें: जमुई: शराबबंदी कानून की उड़ी धज्जियां, सर्किट हाउस परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद
वहीं, आईपीएस अधिकारी निर्मल कुमार आजाद अपर पुलिस महानिदेशक रेल को मगध क्षेत्र आवंटित किया गया है. सुशील मानसिंह खोपड़े अपर पुलिस महानिदेशक अभियान को शाहाबाद क्षेत्र आवंटित किया गया है. एस. रवींद्रन अपर पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता को तीर्थ क्षेत्र आवंटित किया गया है.
आईपीएस अधिकारी आर. मल्हार अपर पुलिस महानिदेशक को चंपारण क्षेत्र आवंटित किया गया है. कमल किशोर सिंह अपर पुलिस महानिदेशक एससीआरबी एवं आधुनिकीकरण को पूर्णिया क्षेत्र आवंटित किया गया है.
पारसनाथ अपर पुलिस महानिदेशक बजट अपील को कल्याणपुर मुंगेर क्षेत्र और अनिल कुमार किशोर अपर पुलिस महानिदेशक कमजोर वर्ग को बेगूसराय क्षेत्र, बच्चू सिंह मीणा अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा विशेष शाखा को मिथिला क्षेत्र और केएस अनुपम पुलिस महा निरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर और एमआर नायक पुलिस महानिरीक्षक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस को कोसी क्षेत्र आवंटित किया गया है.
सभी पदाधिकारी आवंटित क्षेत्र अंतर्गत जिलों में मद्य निषेध से संबंधित सभी कार्य का अनुश्रवण करेंगे एवं आवश्यकता अनुसार जिलों का भ्रमण कर की जा रही कार्रवाई के संबंध में प्रति महीने पुलिस महानिदेशक के समक्ष टिप्पणी भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि इन सभी 12 पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस द्वारा शराबबंदी कानून को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर विशेष ध्यान रखेंगे.
ये भी पढ़ें: दरभंगा SSP ने लापरवाही पर की कड़ी कार्रवाई, 2 SHO को 10 वर्ष तक थाना प्रभारी पद से किया वंचित
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP