पटना: चर्चित टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' (Tv Serial Nimki Mukhiya) में तेतर सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता विजय सिंह (Actor Vijay Singh) को पटना पुलिस (Patna Police) ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए महिला थाने की पुलिस ने शुक्रवार को नौबतपुर से पकड़ लिया. उन्हें पूछताछ के लिए कई बार बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं आए थे.
ये भी पढ़ें: घोड़ासाहन रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक लगाने में षड्यंत्र रचने के आरोपी को नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज
विजय सिंह के खिलाफ महिला थाने में उनकी पत्नी नीलिमा कुमारी ने फरवरी महीने में 498, 494 के तहत मामला दर्ज कराया था और इसी आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अभिनेता मूलरूप से पटना के टेक्स्ट बुक काॅलोनी के रहने वाले हैं. फिलहाल वे मुंबई में रहते हैं.
थानेदार किशोरी सहचरी ने बताया कि विजय सिंह पर पूर्व से ही उनकी पत्नी के द्वारा पारिवारिक मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल कोर्ट में भी केस चल रहा है. उन्हें पूछताछ के लिए कई बार बुलाया गया, लेकिन नहीं आए. उनके खिलाफ इसी मामले को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. आगे विधि सम्मत कार्रवाई होगी. विजय से पटना के महिला थाने में पूछताछ जारी है.
अभिनेता के बेटे विनीत ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उनके पिता ने भागने की बहुत कोशिश की थी. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उनकी मां के रहते मुंबई में दूसरी शादी कर ली है.
एक्टर विजय कुमार की शादी साल 1991 में नीलिमा कुमारी के साथ हुई थी और जिनसे उनके दो बच्चे भी हैं. हालांकि वह एक्टिंग के कारण हमेशा बाहर आते जाते रहते थे और इसी दौरान इनकी मुलाकात गीता त्यागी से हुई. गीता त्यागी से दोस्ती होने के बाद 2016 में उनसे शादी भी कर ली.
ये भी पढ़ें: घर के आगे खड़ी महिला मुखिया को मारी गोली, पति के हत्यारे पर गोली मारने का आरोप
याद दिलाएं कि फरवरी महीने में कालीदास रंगालय में एक नाटक होने वाला था. उस नाटक का उद्घाटन करने तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पहुंचे थे. उसी कार्यक्रम में भाग लेने निमकी मुखिया के चर्चित किरदार तेतर सिंह भी पहुंचे थे. इधर, डीजीपी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही नीलिमा सिंह उनके सामने आकर रोने लगी. उन्हाेंने पति पर आरोप लगाया कि वे मुंबई में दूसरी शादी कर चुके हैं. इसके बाद डीजीपी के आदेश पर विजय सिंह के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज हुआ था.