ETV Bharat / city

पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ होगा नेम्ड एफआईआर, पटना एसएसपी ने दिया आदेश

पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो अपराध और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त नजर आ रहे हैं. एसएसपी ने पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी का आदेश दिया है, ताकि ऐसे लोग कानून से बच नहीं पायें.

पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो
पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 11:01 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो जिले में अपराध और कानून व्यवस्था के लिए सख्त नजर आ रहे हैं. एसएसपी ने इसके लिए नये सिरे से आदेश जारी किया है. जिले में पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ अब नामजद प्राथमिकी होगी, ताकि कोई अपराधी हमला कर कानून से बच नहीं पायें. जरूरत पड़ने पर अपराधियों की पहचान कर, पुलिस अधिकारी 24 घंटे विलंब से प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं. हमलावरों की पहचान मीडिया रिपोर्ट, सीसीटीवी और अन्य साधनों से पुलिस करेगी.

ये भी पढ़ें-पुलिस के रुख में नरमी.. 12 बार टीका लेने वाले 'बाबा' की गिरफ्तारी से पहले होगी जांच, SP बोले- सहानुभूति से होगी पूछताछ

जिले में बड़ी छापेमारी खासकर शराब तस्करों के खिलाफ रेड और पुलिस प्रशासन पर हमले से निपटने के लिए एक क्यूआरटी टीम का गठन किया जा रहा है. क्यूआरटी में 10 से 12 पुलिस जवान शामिल होंगे. एसएसपी ने आगे कहा कि अपने थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र में रेड करने से पहले पुलिस टीम को स्थानीय पुलिस से सामंजस्य स्थापित करने का स्पष्ट आदेश दिया गया है ताकि राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमले होने जैसे मामलों से बचा जा सके.

अपराध और कानून व्यवस्था पर पुलिस सख्त

ज्ञात हो कि 12 जनवरी को नालंदा के नगरनौसा के सहायक पुलिस अधीक्षक गणेश राय पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जकारियापुर इलाके में छुपे एक ठग को पकड़ने पहुंचे थे. राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से नगरनौसा ले जाने के दौरान आरोपित के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. हमले में सहायक पुलिस अधीक्षक गणेश राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं आरोपित को भी उसके परिजन छुड़ाकर ले भागे थे.

ये भी पढ़ें- औरंगजेब की तुलना सम्राट अशोक से की, विवाद बढ़ते ही लेखक के खिलाफ मामला दर्ज

इसके अलावा 2 जनवरी को पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में भी पुलिस का राइफल छीनने और मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी थी. इसके अलावा कई ऐसे मामले दर्ज किये गये हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो जिले में अपराध और कानून व्यवस्था के लिए सख्त नजर आ रहे हैं. एसएसपी ने इसके लिए नये सिरे से आदेश जारी किया है. जिले में पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ अब नामजद प्राथमिकी होगी, ताकि कोई अपराधी हमला कर कानून से बच नहीं पायें. जरूरत पड़ने पर अपराधियों की पहचान कर, पुलिस अधिकारी 24 घंटे विलंब से प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं. हमलावरों की पहचान मीडिया रिपोर्ट, सीसीटीवी और अन्य साधनों से पुलिस करेगी.

ये भी पढ़ें-पुलिस के रुख में नरमी.. 12 बार टीका लेने वाले 'बाबा' की गिरफ्तारी से पहले होगी जांच, SP बोले- सहानुभूति से होगी पूछताछ

जिले में बड़ी छापेमारी खासकर शराब तस्करों के खिलाफ रेड और पुलिस प्रशासन पर हमले से निपटने के लिए एक क्यूआरटी टीम का गठन किया जा रहा है. क्यूआरटी में 10 से 12 पुलिस जवान शामिल होंगे. एसएसपी ने आगे कहा कि अपने थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र में रेड करने से पहले पुलिस टीम को स्थानीय पुलिस से सामंजस्य स्थापित करने का स्पष्ट आदेश दिया गया है ताकि राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमले होने जैसे मामलों से बचा जा सके.

अपराध और कानून व्यवस्था पर पुलिस सख्त

ज्ञात हो कि 12 जनवरी को नालंदा के नगरनौसा के सहायक पुलिस अधीक्षक गणेश राय पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जकारियापुर इलाके में छुपे एक ठग को पकड़ने पहुंचे थे. राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से नगरनौसा ले जाने के दौरान आरोपित के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. हमले में सहायक पुलिस अधीक्षक गणेश राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं आरोपित को भी उसके परिजन छुड़ाकर ले भागे थे.

ये भी पढ़ें- औरंगजेब की तुलना सम्राट अशोक से की, विवाद बढ़ते ही लेखक के खिलाफ मामला दर्ज

इसके अलावा 2 जनवरी को पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में भी पुलिस का राइफल छीनने और मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी थी. इसके अलावा कई ऐसे मामले दर्ज किये गये हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.