पटना: राजधानी पटना के नौबतपुर थाने के (Property dispute in Karanpura Village Of Naubatpur ) कर्णपुरा गांव में संपत्ति विवाद में चाची और चचेरे भाई की हत्या करने का मामला सामने आया था. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल आरोपी भतीजी और उसकी बेटी को जेल भेज दिया है. मामले में आरोपी इंजीनियरिंग की छात्रा सुधा कुमारी जेल जाने वक्त रोने लगी.
ये भी पढ़ें- शैलेश कुमार बनाए गए सिवान के नए SP, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
नौबतपुर थाने के कर्णपुरा गांव में गुरुवार को भतीजी द्वारा चाची और चचेरे भाई की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित भतीजी माधुरी देवी और उसकी बेटी सुधा कुमारी जो इंजीनियरिंग की छात्रा है, दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. जैसे ही जेल जाने के लिए पुलिस वैन में आरोपी सुधा कुमारी को बैठाया गया, वो फूट-फूटकर रोने लगी और कहने लगी कि मेरा तो अब करियर बर्बाद हो गया.
मामले में अब दोनों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी, पुलिस की अभी तक की गई पूछताछ में हत्या का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. दोनों से थाने में करीब 11 घंटे तक पूछताछ चली. पुलिस को शक है कि, इस घटना को अंजाम देने में उसके चार बेटा-बेटियों के साथ कर्णपुरा गांव के भी कई लोगों का हाथ है. रिमांड में पूछताछ के बाद ही अन्य साथियों के नाम सामने आने की बात कही जा रही है. अभियुक्त माधुरी देवी के जरिए जिन नामों का जिक्र किया गया है, पुलिस उनको भी ट्रेस करने में जुटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, माधुरी देवी और उसके मायके के घर के सामने वाला व्यक्ति हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. माधुरी देवी के पति मसौढ़ी निवासी रविन्द्र पासवान बिहार पुलिस में सिपाही हैं.
ये भी पढ़ें- धान की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान, बाजार में औने-पौने दाम पर लुट रही खून-पसीने से उगाई फसल
वहीं, नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले में मृतका शांति देवी के भांजे राज कुमार ने माधुरी देवी, उनकी बेटी सुधा कुमारी व तीन बेटे सनी, सोनू और मोनू पर संपत्ति को लेकर जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप लगाया था. पुलिस अब सनी, मोनू और सोनू को गिरफ्तारी के लिए कई थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस तीनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.
गौरतलब हो कि, 16 दिसंबर को कर्णपुरा गांव में संपत्ति के विवाद में भतीजी माधुरी देवी पर अपनी चाची व चचेरे भाई अमरेंद्र कुमार उर्फ घोड़ा को पहले मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या करने और फिर कमरे में पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगा था. डबल मर्डर के बाद से आसपास के गांव के लोग सकते में है और तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP