पटनाः बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अजीमाबाद कॉलोनी में एक युवक की हत्या कर दी गई है. हत्या चाकू से गोदकर की गई है. शव मिलते ही पूरे परिजनों ने जमकर बवाल काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान संदलपुर निवासी अंशु कुमार के रूप में की है. परिजनों ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. एक अलग समुदाय की लड़की से वह प्रेम करता था. लड़की का भाई कई दिनों से उसे जान से मार देने की धमकी दे रहा था.
चाकू से गोदने के मिले हैं निशान
युवक के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले हैं. जिससे आशंका लगायी जा रही है कि युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई है. वहीं पीड़ित परिजनों ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. अंशु नामक युवक अजीमाबाद कॉलोनी निवासी एक अलग समुदाय की लड़की से प्रेम करता था. लड़की के भाई ने कई बार युवक की हत्या किए जाने की धमकी दी थी. बीती रात अंशु घर से दवा लाने गया था पर रात में नही लौटा.
सुबह मिला शव
सुबह में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पीड़ित परिजनों के बयान पर पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करने पहुंची, जहां सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष पहुंच गए. सारे लोग आरोपी युवक को मारने का प्रयास करने लगे. माहौल बिगड़ता देख अलग-अलग थानों की पुलिस समेत सिटी डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए. जहां आक्रोशित लोगों का सामना पुलिस को भी करना पड़ा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
दो मोबाइल भी है गायब
पीड़ित के परिजन मनोहर सहनी ने बताया कि संदलपुर इलाके में अंशु की हत्या कर दी गई. रात में गया तो देर तक नहीं लौटा. सुबह उसका शव मिला. उसके पास दो मोबाइल भी थे. दोनों फोन गायब था. बताते चलें कि घटना के बाद से ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए थे. आरोपी की जमकर पिटाई भी हुई. मामला गंभीर होता देख पुलिस ने इस इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.