पटना: राज्य में पिछले 24 घंटे में 4002 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 40,691 हो गई है. वहीं, बात पटना स्थित एम्स की करें तो यहां आज कोरोना से संक्रमित 11 नए मरीजों को भर्ती किया गया है. वहीं पटना एम्स में रविदार को 9 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 4 हजार 375 नए मामले, कुल 4,442 लोगों ने गंवाई जान
11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया
जानकारी के अनुसार पटना एम्स में रविवार को पटना, धनबाद, झारखंड, बिहारशरीफ (नालंदा), मोहन गॉर्डन दिल्ली जगहों के 9 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जबकि 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि 9 लोगों कि मौत कोरोना से हो गई है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें- सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने पर होगा फैसला
"आज भर्ती किए गए 11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरू किया गया है. जिसमे पटना के 5 मरीज के आलावा समस्तीपुर, बेगुसराय, नवादा, दिल्ली, पश्चिम चम्पारण, समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में भर्ती 11लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अभी आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 200 मरीजों का इलाज चल रहा है." डॉ संजीव कुमार, एम्स कोरोना नोडल आफिसर.
वहीं आपको बता दें कि कोरोना से पिछले 24 घंटों में 107 मरीजों की मौत हो पूरे राज्य में हुई है. जबकि 8111 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 689576 है, जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 644335 है. वहीं, राज्य में अब तक कुल 4549 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है.
पटना में सबसे अधिक मरीज
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 795 मरीज पटना जिले में मिले हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर में 195, सुपौल में 187, बेगूसराय में 180, समस्तीपुर में 169, वैशाली में 154, अररिया में 145, गया में 126 और भागलपुर में 123 मरीज मिले हैं.
रिकवरी रेट 93.44 प्रतिशत
राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,32,590 सैंपल की जांच की गई है. वहीं, राज्य में रिकवरी रेट 93.44 प्रतिशत दर्ज किया गया है.