ETV Bharat / city

Bihar Matric Exam 2022: 413 परीक्षार्थी निष्कासित, दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए 64 छात्र - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गई है. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में नकल करने के आरोप में 413 छात्रों को निष्कासित किया गया है. वहीं कुल 64 ऐसे छात्र पकड़े गए, जो दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

मैट्रिक की परीक्षा में 413 छात्र हुए निष्कासित
मैट्रिक की परीक्षा में 413 छात्र हुए निष्कासित
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 12:11 PM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2022 का (Bihar Matric Exam 2022) गुरुवार को ऐच्छिक विषयों की परीक्षा के साथ समापन हो गया. मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16.49 लाख परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था और परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. मैट्रिक परीक्षा में इस बार कुल 413 छात्र नकल करते पकड़े जाने पर निष्कासित (413 Students Expelled in Bihar Matric Exam) किए गए हैं. जिसमें सारण जिले में सर्वाधिक 72 छात्र निष्कासित हुए इसके अलावे वैशाली में 50 और नालंदा में 47 छात्रों को निष्कासित किया गया.

ये भी पढ़ें-कद छोटा, हौसला बुलंद! मैट्रिक की परीक्षा दे रहा शमशेर अंसारी बनना चाहता है IAS ऑफिसर

वहीं, दूसरों के बदले परीक्षा देने वाले छात्रों की बात करें तो बिहार के 15 जिलों से कुल 64 ऐसे छात्र पकड़े गए जो दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे. सुपौल जिला में सर्वाधिक 19 छात्र और जहानाबाद में 10 छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गए. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिला के जिला पदाधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी वीक्षक और पुलिस बल एवं शिक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारियों को बधाई दी है.

बता दें कि, मैट्रिक परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू था. सभी परीक्षार्थियों की दो स्तर पर फ्रीस्किंग की गई. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय और परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश करते समय सभी परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए व्यवस्था की गई थी ताकि कोई परीक्षार्थी अपने साथ अनवांटेड सामान लेकर ना जा सके. मैट्रिक परीक्षा के दौरान सभी जिलों में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जहां परीक्षार्थी से लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक समेत सभी सुरक्षाकर्मी महिलाएं थी.

ये भी पढ़ें- Bihar Matric Exam 2022: हम नहीं सुधरेंगे! देखिए एग्जाम सेंटर पर पर्चा बनाने का LIVE VIDEO

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2022 का (Bihar Matric Exam 2022) गुरुवार को ऐच्छिक विषयों की परीक्षा के साथ समापन हो गया. मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16.49 लाख परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था और परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. मैट्रिक परीक्षा में इस बार कुल 413 छात्र नकल करते पकड़े जाने पर निष्कासित (413 Students Expelled in Bihar Matric Exam) किए गए हैं. जिसमें सारण जिले में सर्वाधिक 72 छात्र निष्कासित हुए इसके अलावे वैशाली में 50 और नालंदा में 47 छात्रों को निष्कासित किया गया.

ये भी पढ़ें-कद छोटा, हौसला बुलंद! मैट्रिक की परीक्षा दे रहा शमशेर अंसारी बनना चाहता है IAS ऑफिसर

वहीं, दूसरों के बदले परीक्षा देने वाले छात्रों की बात करें तो बिहार के 15 जिलों से कुल 64 ऐसे छात्र पकड़े गए जो दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे. सुपौल जिला में सर्वाधिक 19 छात्र और जहानाबाद में 10 छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गए. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिला के जिला पदाधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी वीक्षक और पुलिस बल एवं शिक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारियों को बधाई दी है.

बता दें कि, मैट्रिक परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू था. सभी परीक्षार्थियों की दो स्तर पर फ्रीस्किंग की गई. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय और परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश करते समय सभी परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए व्यवस्था की गई थी ताकि कोई परीक्षार्थी अपने साथ अनवांटेड सामान लेकर ना जा सके. मैट्रिक परीक्षा के दौरान सभी जिलों में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जहां परीक्षार्थी से लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक समेत सभी सुरक्षाकर्मी महिलाएं थी.

ये भी पढ़ें- Bihar Matric Exam 2022: हम नहीं सुधरेंगे! देखिए एग्जाम सेंटर पर पर्चा बनाने का LIVE VIDEO

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.