पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (budget session of bihar assembly) चल रहा है. आज सत्र का 20 वां दिन (20th day of bihar assembly budget session 2022) है. आज शिक्षा विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग सहित एक दर्जन विभागों के प्रश्न लाए जाएंगे. इसका प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. विधानसभा में आज गैर सरकारी संकल्प पर भी चर्चा होगी. बिहार विधानसभा की कार्यवाही (Bihar Vidhan Sabha Proceedings) 11:00 बजे से शुरू होगी.
प्रश्नकाल में आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध एवं उत्पाद निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, एससी-एसटी, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित प्रश्न पक्ष और विपक्ष के सदस्य लाएंगे. इसका प्रभारी मंत्री उत्तर देंगे.
ये भी पढ़ें: विदेश में रहने वाले शख्स को अभियुक्त बनाने पर RJD ने उठाए सवाल, विधानसभा में किया हंगामा
सदस्य शून्यकाल में तत्कालिक प्रश्नों को भी उठाएंगे और फिर ध्यानाकर्षण में भी सरकार का उत्तर होगा. दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही लगातार हंगामेदार हो रही है. सरकार की ओर से वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने सोमवार को सभी सदस्यों को द कश्मीर फाइल्स फिल्म का टिकट मुहैया कराया था. हालांकि विपक्षी सदस्यों ने सदन में ही टिकट फाड़कर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. इसके कारण सदन की कार्यवाही पर भी असर पड़ा. वहीं विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में विपक्ष ने 'द कश्मीर फाइल्स' के टिकट फाड़े
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP