पटनाः शादी-विवाह के लग्न के कारण सोने-चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ी है. इसी के साथ सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के कीमतों में उतार-चढ़ाव (Gold And Silver Rate In Bihar) भी जारी है. बुधवार को पटना में 24 कैरेट सोने का रेट 50200 रुपया प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने का रेट 47450 प्रति 10 ग्राम है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में लिया गोल्ड लोन, नहीं चुकाए पाए लोग अब होगी नीलामी, वरुण का तंज- नया भारत
चांदी के रेट में भी लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. आज चांदी 63 हजार रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मकर संक्रांति के बाद से ही शादी-विवाह के लिए सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी में तेजी आने लगती है. धार्मिक मान्यताओं के खरमास समाप्ति के बाद से ही सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. खरमाश समाप्ति के बाद से ही सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है.
सर्राफा कारोबारियों को उम्मीद है कि इस सीजन में व्यापार अच्छा होगा. इसी उम्मीद से सर्राफा कारोबारी नए-नए डिजाइन के आभूषणों के स्टॉक करके रख रहे हैं ताकि ग्राहकों को दूसरे दुकान ना जाने पड़े. सर्राफा कारोबारी शादी विवाह के सीजन की तैयारी बहुत पहले से ही करते हैं.
सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि 24 कैरेट का सोना शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनते हैं. ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है. 2 कैरेट अन्य धातु मिलाया जाता है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने का बाजार भाव, सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होता है. ज्यादातर ग्राहक हॉल मार्क गहनों की खरीदारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - शादी विवाह में आयी तेजी से बढ़ी सर्राफा बाजार की रौनक, जानें सोना-चांदी का भाव
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP