नालंदा: प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी टिकट की दावेदारी पेश करने में लगे हैं. लेकिन अपनी दावेदारी दिखाने की हड़बड़ाहट में गलत संदेश देने से भी नहीं चूक रहे हैं.
चेहरा चमकाने में जुटे लोजपा के नेता
ऐसा ही एक मामला नालंदा में देखने को मिला. यहां लोक जनशक्ति पार्टी के नेता, राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के पहले कार्यक्रम को लेकर अपना चेहरा चमकाने में जुटे हुए हैं. जब लोक जनशक्ति पार्टी का आगामी 28 नवंबर को स्थापना दिवस पटना में मनाया जाना है. इसके लिए नेताओं के जरिए बैनर लगावाए जा रहे हैं. लेकिन बैनरों में साल 2019 की जगह 2018 होने से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी भ्रमित हो रहे हैं.
जिलाध्यक्ष ने मानी गलती
चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के जरिए दावेदारी पेश की जा रही है. इन नेताओं को बस यह दिखाने की कोशिश है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के एक उम्मीदवार के रूप में वे भी शामिल हैं. हालांकि लोजपा जिलाध्यक्ष ने माना कि गलती हुई है.