नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने मृतका के पति पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
'दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले'
कोरई गांव निवासी मिथिलेश कुमार की बेटी विभा कुमारी की शादी वर्ष 2012 में पटना के मालसलामी के रामाशीष यादव के पुत्र कुंदन कुमार के साथ हुई थी. परिजनों ने बताया कि कुंदन एक छड़ कंपनी में मुंशी के पद पर काम करता है. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों के जरिए विभा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों के मुताबिक कई बार मारपीट भी की गई थी. जिसके बाद विभा कुमारी को मायके भेज दिया जाता था. परिवार वालों के जरिए कई बार मामले को सुलझाने की कोशिश की गई. लेकिन बात नहीं बनी.
'शाम को मायके छोड़ गया था पति'
परिजनों का आरोप है कि कभी 2 लाख तो कभी 5 लाख की मांग की जा रही थी. पैसा नहीं देने पर कल शाम कुंदन विभा को मायके छोड़ गया. आरोप है कि रास्ते में ही उसे कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया गया. जिसके बाद सुबह उसके मुंह से झाग निकलने लगा. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.