ETV Bharat / city

नालंदा: बालू का अवैध खनन रोकने पहुंची टीम पर फायरिंग

खनन विभाग के सहायक निदेशक पंकज कुमार को पीपर और अंदी घाट पर बालू खनन की सूचना मिली थी. कार्रवाई करने के लिए वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. तभी ग्रामीण बिना सच्चाई जाने उनसे भिड़ गए. विरोध करने पर ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.

खनन की सूचना पर पहुंची टीम से मारपीट
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 3:18 PM IST

नालंदा: जिले के बिंद थाना क्षेत्र के उतरथु गांव में रविवार को पीपर और अंदी बालू घाट बंद कराने पहुंचे ग्रामीणों ने खनन विभाग की टीम को पीट दिया. इस बीच किसी ने वहां फायरिंग कर दी. जिसमें दो मुंशी घायल हो गए. वहीं, फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

घटना की सूचना पर अधिकारियों संग पहुंचे थानाध्यक्ष खनन अधिकारी को भीड़ से बचाकर थाना ले आए. वहीं, पुलिस इस मामले में 17 नामजद और 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की पहचान में जुटी गई है.

खनन की सूचना पर पहुंची टीम से मारपीट

फायरिंग से मची अफरा-तफरी
रविवार को खनन विभाग के सहायक निदेशक पंकज कुमार को पीपर और अंदी घाट पर बालू खनन की सूचना मिली थी. कार्रवाई करने के लिए वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. तभी ग्रामीण बिना सच्चाई जाने उनसे भिड़ गए. विरोध करने पर ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच किसी ने फायरिंग कर दी. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि फायरिंग में महादेव एनक्लेव के दो मुंशी जख्मी हो गए हैं. जिनका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि बालू माफिया ने दहशत फैलाने के इरादे से गोलीबारी की है.

Nalanda
मौके पर मौजूद ग्रामीण

पुलिस ने बचाया
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, डीएसपी इमरान परवेज और स्थानीय थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बिंद, रहुई और अस्थावां थाना की पुलिस फोर्स संग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्हें भीड़ से बचाकर थाना ले जाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में 17 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि हमला करने वालों की पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नालंदा: जिले के बिंद थाना क्षेत्र के उतरथु गांव में रविवार को पीपर और अंदी बालू घाट बंद कराने पहुंचे ग्रामीणों ने खनन विभाग की टीम को पीट दिया. इस बीच किसी ने वहां फायरिंग कर दी. जिसमें दो मुंशी घायल हो गए. वहीं, फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

घटना की सूचना पर अधिकारियों संग पहुंचे थानाध्यक्ष खनन अधिकारी को भीड़ से बचाकर थाना ले आए. वहीं, पुलिस इस मामले में 17 नामजद और 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की पहचान में जुटी गई है.

खनन की सूचना पर पहुंची टीम से मारपीट

फायरिंग से मची अफरा-तफरी
रविवार को खनन विभाग के सहायक निदेशक पंकज कुमार को पीपर और अंदी घाट पर बालू खनन की सूचना मिली थी. कार्रवाई करने के लिए वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. तभी ग्रामीण बिना सच्चाई जाने उनसे भिड़ गए. विरोध करने पर ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच किसी ने फायरिंग कर दी. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि फायरिंग में महादेव एनक्लेव के दो मुंशी जख्मी हो गए हैं. जिनका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि बालू माफिया ने दहशत फैलाने के इरादे से गोलीबारी की है.

Nalanda
मौके पर मौजूद ग्रामीण

पुलिस ने बचाया
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, डीएसपी इमरान परवेज और स्थानीय थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बिंद, रहुई और अस्थावां थाना की पुलिस फोर्स संग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्हें भीड़ से बचाकर थाना ले जाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में 17 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि हमला करने वालों की पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एक बार फिर से खनन विभाग का नाकामी सामने आई है। गौरतलब है कि आज बिंद क्षेत्र इलाके के उतरथू और अंदी बालू घाट में महादेव एनक्लेव की टीम और खनन विभाग की टीम सीमांकन के लिए पहुंची थी। हालांकि इसके पूर्व मौके पर बिंद थाना पुलिस टीम भी मौजूद थी।Body: जैसे ही खनन विभाग की टीम इन दोनों बालू घाट पर सीमांकन के लिए पहुंची की दोनों तरफ से ग्रामीण इकट्ठा होना शुरू हो गये।ग्रामीणों के अनुसार माइनिंग विभाग की मदद से अवैध तरीके से बालों का उठाव हुआ,जिसके कारण उस इलाके के कई हिस्सों में खाँड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया। वहीं माइनिंग विभाग के अनुसार यह खाड़ बालू उठाव से नहीं बल्कि बाढ़ के कारण उत्पन्न हुई है। इसी विवाद को लेकर माइनिंग विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर महादेव एनक्लेव की टीम और माइनिंग विभाग की टीम पर हमला कर दिया और 2 राउंड गोलियां भी चलाई। इस गोलीबारी की घटना में महादेव एंक्लेव के दो मुंशी भी जख्मी बताये जाते हैं। जिनका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है।
Conclusion:वजह चाहे जो भी हो माइनिंग विभाग के द्वारा अक्सर अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे और बंदोबस्ती की जाती है। बावजूद इस तरह की घटना इन सभी दावों की पोल खोल देती है। हालांकि माइनिंग विभाग ने इसके पीछे बिंद थाना पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है,जबकि हकीकत कुछ और ही है।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.