नालंदा: बिहार के नालंदा में चोरी की घटना (Theft Incident in Nalanda) से लोगों में नाराजगी है. बढ़ती सर्दी के साथ चोरी की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. कम आबादी या फिर बंद पड़े घरों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की लगातार घटनाएं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के गहराते संकट के बीच बिहार आ रही केंद्रीय टीम, जानिए वजह...
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों अंतर्गत चोरी व डकैती की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है. जिससे पुलिस की रात्री गश्ती टीम पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा घटना में जिला मुख्यालय दीपनगर थाना क्षेत्र सोरबीपर गांव में एक ही रात तीन घरों से लाखों रुपए नकद, कीमती सामान और जेवर की चोरी हो गई.
वहीं, एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पसंधि गांव में हथियार से लैस डकैतों ने बांस के सहारे घर में दाखिल हुए. उसके बाद पुलिस वाला बता घर का दरवाजा खुलवाया और सभी सदस्य को बंधक बनाकर लाखों का सामान लूट लिए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना स्थल से 3 जोड़ी चप्पल व तौलिया बरामद किया है. पीड़ित परिवार की माने तो सभी बदमाशों के चेहरे ढके हुए थे.
ये भी पढ़ें- सोनपुर में तेंदुए ने दो लोगों को किया घायल, पटना से पहुंची वन विभाग की टीम ने पकड़ा
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP