ETV Bharat / city

नालंदा: कॉलेजों में नामांकन नहीं मिलने से परेशान हैं छात्राएं, लगाया भेदभाव का आरोप

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 9:14 PM IST

छात्राओं ने बताया कि पिछले दिनों नामांकन नहीं होने के कारण अंजली कुमारी नाम की छात्रा बहुत परेशान चल रही थी. वह पढ़ना चाहती थी लेकिन नामांकन नहीं मिला. तो उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. उसके बावजूद प्रबंधन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा.

परेशान छात्राएं

नालंदा: नालंदा महिला कॉलेज की सैंकड़ो छात्राओं ने नामांकन को लेकर मैनेजमेंट पर भेदभाव का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि तीन महीने से चक्कर लगाने के बाद भी नामांकन नहीं हो सका है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा हैं.

नालंदा
परेशान छात्राएं

छात्राओं ने बताया कि वह पिछले 3 महीने से इस कॉलेज के चक्कर काट-काट के थक चुकी हैं, लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा नामांकन करने के नाम पर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन नामांकन को लेकर आज कल का हवाला देते हुए बहाने बना रहा है. जिससे उनका भविष्य अंधेरे में दिख रहा है.

नालंदा कॉलेज

छात्रा ने कर ली थी खुदकुशी
नामांकन कराने आई छात्राओं ने बताया कि पिछले दिनों नामांकन नहीं होने के कारण अंजली कुमारी नाम की छात्रा बहुत परेशान चल रही थी. वह पढ़ना चाहती थी लेकिन नामांकन नहीं मिला. तो उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. उसके बावजूद प्रबंधन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा.

क्या बोले जिलाधिकारी
वहीं जिलाधिकारी ने इस मामले में कहा कि इसके लिए शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. अगर ऑनलाइन सिस्टम में किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है, तो उसको दिखवाया जाएगा. इस परेशानी को अविलंब दूर कराया जाएगा.

नालंदा: नालंदा महिला कॉलेज की सैंकड़ो छात्राओं ने नामांकन को लेकर मैनेजमेंट पर भेदभाव का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि तीन महीने से चक्कर लगाने के बाद भी नामांकन नहीं हो सका है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा हैं.

नालंदा
परेशान छात्राएं

छात्राओं ने बताया कि वह पिछले 3 महीने से इस कॉलेज के चक्कर काट-काट के थक चुकी हैं, लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा नामांकन करने के नाम पर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन नामांकन को लेकर आज कल का हवाला देते हुए बहाने बना रहा है. जिससे उनका भविष्य अंधेरे में दिख रहा है.

नालंदा कॉलेज

छात्रा ने कर ली थी खुदकुशी
नामांकन कराने आई छात्राओं ने बताया कि पिछले दिनों नामांकन नहीं होने के कारण अंजली कुमारी नाम की छात्रा बहुत परेशान चल रही थी. वह पढ़ना चाहती थी लेकिन नामांकन नहीं मिला. तो उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. उसके बावजूद प्रबंधन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा.

क्या बोले जिलाधिकारी
वहीं जिलाधिकारी ने इस मामले में कहा कि इसके लिए शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. अगर ऑनलाइन सिस्टम में किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है, तो उसको दिखवाया जाएगा. इस परेशानी को अविलंब दूर कराया जाएगा.

Intro:पिछले दिनों नामांकन नहीं होने से नाराज छात्रा अंजली कुमारी के सुसाइड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज एक बार फिर से नामांकन नहीं होने से सैकड़ों छात्राएं नाराज दिखे कई छात्राओं को नामांकन नहीं होने से कॉलेज प्रबंधन से भी खासा नाराजगी दिखी।Body: गौरतलब है कि इंटर पास होने के बाद अभी भी कई ऐसे सैकड़ों छात्र-छात्राएं हैं जिनका 3 महीना से कॉलेज में नामांकन नहीं हो पा रहा है छात्राओं के द्वारा लगातार अपने कॉलेज के चक्कर काट काट कर परेशान हो रहे हैं आज नालंदा महिला कॉलेज में ही सैकड़ों छात्राएं हैं कॉलेज की सिस्टम से नाराज होकर कॉलेज प्रबंधन पर नामांकन को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया छात्राओं ने बताया कि वह पिछले 3 महीने से इस कॉलेज के चक्कर काट रही है आजकल कहकर इन छात्राओं के साथ नामांकन के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है।

बाइट-- योगेंद्र सिंह जिलाधिकारी नालन्दा
बाइट--नाराज छात्रा।Conclusion:वहीं जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि छात्र छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण इस तरह की परेशानी हो रही है,शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है कि ऑनलाइन नामांकन अगर दिक्कत हो रही है तो इस परेशानी को अभिलंब दूर कर लिया जाएगा।


राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.