ETV Bharat / city

नालंदा में केंद्रीय और बिहार पुलिस जवान के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - Theft In Nalanda

बिहार के नालंदा में दिनदहाड़े चोरी हुई है. नूरसराय थाना के पास बेखौफ चोरों ने बिहार पुलिस जवान के घर में चोरी (Theft In Bihar Police jawan Home ) की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और 10 से 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/16-September-2022/theftinpolicemanhomeatnalanda_16092022110307_1609f_1663306387_313.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/16-September-2022/theftinpolicemanhomeatnalanda_16092022110307_1609f_1663306387_313.jpg
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 12:53 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा (Theft In Nalanda) में दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाया है. नगदी सहित लाखों के जेवर और कीमती सामान चोर ले उड़े. मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के पहलाद नगर का है. घटना की सूचना पाकर केंद्रीय पुलिस बल में तैनात कर्मी संजय कुमार और बिहार पुलिस के सीतामढ़ी में तैनात जवान सतीश कुमार घर पहुंचे. तो देखा कि घर का सामान सारा बिखरा पड़ा है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के मकान में चोरी, 10 लाख के गहने और नकद ले उड़े चोर

किसानी के लिए खेत गए हुए थे माता पिता : मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी बच्चे की इलाज को लेकर बिहारशरीफ आए थे और माता पिता किसानी के लिए खेत गए हुए थे. जब वह वहां से लौटे तो देखा कि घर के पीछे का दरवाज़ा खुला पड़ा है. तो बुज़ुर्ग दंपत्ति ने ध्यान नहीं दिया और जब कपड़ा निकालने गए तो देखा कि ट्रंक का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद इसकी सूचना अपने पुत्र को दिया. सूचना पाकर दोनों पुत्र पहुंचे. दिन के उजाले में इतनी बड़ी वारदात हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पीड़ित कर्मी ने कहा कि ₹1,11000 नगदी, 5 लाख के गहने और कीमती सामान ले उड़ा है. जिसका कुल अनुमानित राशि 10 से 12 लाख रुपए बताया जाता है. वहीं, नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा. साथ ही 10 से 12 लाख रुपए के अनुमानित राशि के लगभग चोरी हुई है.

"पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा. साथ ही 10 से 12 लाख रुपए के अनुमानित राशि के लगभग चोरी हुई है. आगे की कारवाई की जा रही है "- वीरेंद्र चौधरी, नूरसराय थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:VIDEO: देखिए किस तरह चोरों ने ज्वेलरी दुकान को लूटा


नालंदा: बिहार के नालंदा (Theft In Nalanda) में दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाया है. नगदी सहित लाखों के जेवर और कीमती सामान चोर ले उड़े. मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के पहलाद नगर का है. घटना की सूचना पाकर केंद्रीय पुलिस बल में तैनात कर्मी संजय कुमार और बिहार पुलिस के सीतामढ़ी में तैनात जवान सतीश कुमार घर पहुंचे. तो देखा कि घर का सामान सारा बिखरा पड़ा है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के मकान में चोरी, 10 लाख के गहने और नकद ले उड़े चोर

किसानी के लिए खेत गए हुए थे माता पिता : मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी बच्चे की इलाज को लेकर बिहारशरीफ आए थे और माता पिता किसानी के लिए खेत गए हुए थे. जब वह वहां से लौटे तो देखा कि घर के पीछे का दरवाज़ा खुला पड़ा है. तो बुज़ुर्ग दंपत्ति ने ध्यान नहीं दिया और जब कपड़ा निकालने गए तो देखा कि ट्रंक का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद इसकी सूचना अपने पुत्र को दिया. सूचना पाकर दोनों पुत्र पहुंचे. दिन के उजाले में इतनी बड़ी वारदात हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पीड़ित कर्मी ने कहा कि ₹1,11000 नगदी, 5 लाख के गहने और कीमती सामान ले उड़ा है. जिसका कुल अनुमानित राशि 10 से 12 लाख रुपए बताया जाता है. वहीं, नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा. साथ ही 10 से 12 लाख रुपए के अनुमानित राशि के लगभग चोरी हुई है.

"पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा. साथ ही 10 से 12 लाख रुपए के अनुमानित राशि के लगभग चोरी हुई है. आगे की कारवाई की जा रही है "- वीरेंद्र चौधरी, नूरसराय थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:VIDEO: देखिए किस तरह चोरों ने ज्वेलरी दुकान को लूटा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.