नालंदा: लोकतंत्र के महापर्व का अंतिम चरण 19 तारीख को होना है. नालंदा में भी अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जेडीयू ने पूरी ताकत झोंक दी है. सूबे के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने भी नालंदा में कई गांवों का दौरा किया और कौशलेंद्र कुमार को जिताने की अपील की.
सरकारी योजनाओं की जानकारी
इस दौरान मंत्री ने बिहार सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने 42 लाख वृद्ध जनों के लिए नई पेंशन नीति शुरू की है. इसके अलावा एक करोड़ 27 लाख बच्चों को साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया. 1 करोड़ 59 घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया. छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड भी शुरू किया गया.