नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में 2 बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत (2 Died In Road Accident in Nalanda) हो गई. जानकारी के अनुसार, एक की मौत मौके पर हो गई, जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई. एक अन्य का इलाज बिहारशरीफ के सरकारी अस्पताल में जारी है. घटना रहुई-बिंद थाना क्षेत्र के सोनसिकरा गांव के पास का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बख्तियारपुर से सटे तेजाबीघा गांव से विकास राय अपने 10 वर्षीय भतीजे रिशु कुमार के साथ रहुई प्रखंड के सोसंदी गांव जा रहे थे. इसी दौरान सरमेरा-बिहटा स्टेट हाईवे 78 पर सोनसिकरा गांव के पास दो बाइकों के बीच आपस में टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें- नालंदा में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, कई घायल
टक्कर में विकास राय और रिशु कुमार की मौत हो गई. जबकि दूसरे बाइक पर सवार एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. दोनों मृतक आपस में चाचा और भतीजा थे, जो चंपापुर तेजाबीघा गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि चाचा और भतीजा बाइक से एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी दौरान दोनों की मौत हो गई. एक साथ घर में दो-दो मौतों के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP