ETV Bharat / city

Viral Video: नालंदा में PDS दुकानदार की चुनौती- 'अधिकारियों को देता हूं कमीशन, नहीं दूंगा पूरा अनाज' - ईटीवी न्यूज

नालंदा के एक पीडीएस दुकानदार ने लोगों को खुली चुनौती दी है. उसका कहना है कि वह अधिकारियों को कमीशन देता है. इसलिए पूरा अनाज नहीं देगा. अगर शिकायत करनी है तो वह भी कर के देख लो. कुछ नहीं हाेने वाला है. उसके इस कबूलनामे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Nalanda Viral video) हो रहा है.

Nalanda
Nalanda
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 1:47 PM IST

नालंदा: बिहार पीडीएस दुकानदारों की मनमानी (Arbitrariness of Bihar PDS Shopkeepers) कोई नहीं बात नहीं है. लाभुक शिकायत करके थक-हार जाते हैं लेकिन इन दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होती. इसके चलते उनका मनोबल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. इसका एक उदाहरण नालंदा में देखने को मिला है. राजगीर अनुमंडलीय में एक जन वितरण प्रणाली (Public Distribution System) दुकानदार गरीबों की हकमारी कर रहा है. विरोध करने पर दो टुक कह रहा है कि अधिकारियों को चालीस प्रतिशत कमीशन (pds shopkeeper in nalanda claims commission to officers) देना पड़ता है. कम अनाज नहीं लेना है तो दूसरे दुकान से जाकर लो. वह अनाज कम ही देगा. कम नहीं देगा तो कमीशन कहां से देगा. इसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सभी को पहुंचता है कमीशन: वीडियो में स्पष्ट है कि दुकानदार सभी ग्राहकों का दस किलोग्राम अनाज की हकमारी कर रहा है. वायरल वीडियो नगर परिषद के नई पोखर का बताया जा रहा है. अनुज्ञप्तिधारी रविन्द्र उपाध्याय के बदले उसका भतीजा पॉश मशीन से अनाज का वितरण कर रहा है. ग्राहक ने जब कम अनाज देने की शिकायत की तो वितरणकर्ता ने दो टुक कहा कि अधिकारियों को चालीस प्रतिशत कमीशन देना होता है. अगर शिकायत करनी है तो वह भी कर के देख लो. कुछ नहीं हाेने वाला है. सभी को कमीशन पहुंचता है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार एक्टर पवन सिंह की दरियादिली : दिव्यांग फैन को गिफ्ट किया महंगा फोन, घर में खिलाया खाना

सीएम से की थी शिकायत: मुख्यमंत्री के राजगीर आगमन (Chief Minister Rajgir visit) पर कुछ पीडीएस ग्राहकों ने दुकानदारों द्वारा कम अनाज देने की शिकायत की थी. सीएम ने मामले को गंभीरता में लेते हुए इसकी जांच का आदेश डीएम को दिया था. डीएम ने शिकायतों पर संजीदगी नहीं दिखाई. इसका नतीजा है कि कुछ पीडीएस दुकानदारों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. गरीब लोग इसका विरोध करते हैं तो उन्हें आंखें दिखाई जा रही हैं. पीडीएस दुकानदार की हकमारी से गरीब परेशान हैं. सीएम से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से निराश किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें: SHO की कुर्सी पर बैठकर BJP विधायक ने लगाई थानेदार की क्लास, तेजस्वी ने नीतीश से पूछा- ये हस्तक्षेप पसंद है

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार पीडीएस दुकानदारों की मनमानी (Arbitrariness of Bihar PDS Shopkeepers) कोई नहीं बात नहीं है. लाभुक शिकायत करके थक-हार जाते हैं लेकिन इन दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होती. इसके चलते उनका मनोबल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. इसका एक उदाहरण नालंदा में देखने को मिला है. राजगीर अनुमंडलीय में एक जन वितरण प्रणाली (Public Distribution System) दुकानदार गरीबों की हकमारी कर रहा है. विरोध करने पर दो टुक कह रहा है कि अधिकारियों को चालीस प्रतिशत कमीशन (pds shopkeeper in nalanda claims commission to officers) देना पड़ता है. कम अनाज नहीं लेना है तो दूसरे दुकान से जाकर लो. वह अनाज कम ही देगा. कम नहीं देगा तो कमीशन कहां से देगा. इसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सभी को पहुंचता है कमीशन: वीडियो में स्पष्ट है कि दुकानदार सभी ग्राहकों का दस किलोग्राम अनाज की हकमारी कर रहा है. वायरल वीडियो नगर परिषद के नई पोखर का बताया जा रहा है. अनुज्ञप्तिधारी रविन्द्र उपाध्याय के बदले उसका भतीजा पॉश मशीन से अनाज का वितरण कर रहा है. ग्राहक ने जब कम अनाज देने की शिकायत की तो वितरणकर्ता ने दो टुक कहा कि अधिकारियों को चालीस प्रतिशत कमीशन देना होता है. अगर शिकायत करनी है तो वह भी कर के देख लो. कुछ नहीं हाेने वाला है. सभी को कमीशन पहुंचता है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार एक्टर पवन सिंह की दरियादिली : दिव्यांग फैन को गिफ्ट किया महंगा फोन, घर में खिलाया खाना

सीएम से की थी शिकायत: मुख्यमंत्री के राजगीर आगमन (Chief Minister Rajgir visit) पर कुछ पीडीएस ग्राहकों ने दुकानदारों द्वारा कम अनाज देने की शिकायत की थी. सीएम ने मामले को गंभीरता में लेते हुए इसकी जांच का आदेश डीएम को दिया था. डीएम ने शिकायतों पर संजीदगी नहीं दिखाई. इसका नतीजा है कि कुछ पीडीएस दुकानदारों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. गरीब लोग इसका विरोध करते हैं तो उन्हें आंखें दिखाई जा रही हैं. पीडीएस दुकानदार की हकमारी से गरीब परेशान हैं. सीएम से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से निराश किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें: SHO की कुर्सी पर बैठकर BJP विधायक ने लगाई थानेदार की क्लास, तेजस्वी ने नीतीश से पूछा- ये हस्तक्षेप पसंद है

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 3, 2022, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.