ETV Bharat / city

नालंदा: दहेज के लिए मां और उसके एक साल के बच्चे को जलाकर मार डाला

नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के सुलेमान चक गांव में दहेज को लेकर ससुरवालों ने मां-बच्चे को जलाकर मार डाला. मृतक पुष्पा देवी के पिता ने अपने दामाद सहित 7 लोगों पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 10:23 PM IST

मृतक

नालंदा: जिले में दहेज को लेकर पत्नी और बच्चे को दरिंदगी से मार डालने की घटना सामने आई है. मामला जिले के नगरनौसा क्षेत्र के सुलेमान चक गांव का है. यहां शनिवार के दिन ससुराल वालों ने अपनी बहू और उसके बच्चे को जलाकर मार डाला. मृतक की पहचान गांव के पिंटू चौधरी की पत्नी पुष्पा देवी और उसके एक वर्षीय पुत्र सागर कुमार के रूप में हुई.

क्या है पूरा मामला?
मृतक पुष्पा देवी के पिता मुकेश चौधरी ने अपने दामाद सहित 7 लोगों पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. मुकेश चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 2016 में ही कराई थी. शादी के 6 महीने तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल वाले उनकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही उनकी बेटी सास-ससुर के साथ सुलेमान चक गांव आई थी. गांव में ही ससुरवालों ने उनकी पुत्री और बच्चे को जलाकर मार डाला और गांव से फरार हो गए.

पेश है रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों को घटना की सूचना गांव में ही रहने वाली मृतक की मौसी ने दी. इस घटना की सूचना मिलते ही नगरनौसा थाना के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि पहली नजर में देखने पर यह मामला हत्या का प्रतीत होता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

nalanda
मृतक का पिता

नालंदा: जिले में दहेज को लेकर पत्नी और बच्चे को दरिंदगी से मार डालने की घटना सामने आई है. मामला जिले के नगरनौसा क्षेत्र के सुलेमान चक गांव का है. यहां शनिवार के दिन ससुराल वालों ने अपनी बहू और उसके बच्चे को जलाकर मार डाला. मृतक की पहचान गांव के पिंटू चौधरी की पत्नी पुष्पा देवी और उसके एक वर्षीय पुत्र सागर कुमार के रूप में हुई.

क्या है पूरा मामला?
मृतक पुष्पा देवी के पिता मुकेश चौधरी ने अपने दामाद सहित 7 लोगों पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. मुकेश चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 2016 में ही कराई थी. शादी के 6 महीने तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल वाले उनकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही उनकी बेटी सास-ससुर के साथ सुलेमान चक गांव आई थी. गांव में ही ससुरवालों ने उनकी पुत्री और बच्चे को जलाकर मार डाला और गांव से फरार हो गए.

पेश है रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों को घटना की सूचना गांव में ही रहने वाली मृतक की मौसी ने दी. इस घटना की सूचना मिलते ही नगरनौसा थाना के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि पहली नजर में देखने पर यह मामला हत्या का प्रतीत होता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

nalanda
मृतक का पिता
Intro:नालन्दा जिले के नगरनौसा क्षेत्र के सुलेमान चक गांव में शनिवार के दिन दहेजलोभी ससुराल वालों ने दरिंदगी की सीमा पार करते हुए अपनी ही बहु व उसके डेढ़ वर्ष वर्षीय मासूम पुत्र को पहले गला दबाया फिर जला कर मार डाला।मृतक की पहचान गांव के ही पिंटू चौधरी के 25 बर्षीय पत्नी पुष्पा देवी एवं एक वर्षीय पुत्र सागर कुमार के रूप में किया गया।Body: मृतका के पिता मुकेश चौधरी ने अपने दामाद पिंटू चौधरी समेत 7 लोगों पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है। मुकेश चौधरी ने बताया कि 2016 में अपनी पुत्री की शादी नगरनौसा थाना क्षेत्र के सुलेमंचक गांव निवासी देवानन्द चौधरी के पुत्र पिंटू चौधरी के साथ हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ किया था।शादी के छह माह सब कुछ ठीक रहा।उसके बाद मेरी पुत्री को आरोपित लोग दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे।इस सम्बंध में हमलोग समझौता भी किये।मेरी लड़की का एक डेढ़ वर्ष का पुत्र सागर कुमार था।एक माह पूर्व ही मेरी बेटी अपने सास-ससुर के साथ सुलेमंचक गांव आई थी।बीच-बीच मे मेरी बेटी मोबाइल पर बताती थी कि सास-ससुर गाली गलौज एवं गला दबाने का प्रयास किया करते हैं।

बाइट--मुकेश चौधरी लड़की के पिताConclusion:घटना की सूचना परिजनो को गॉव में ही रह रही लड़की के मौसी के द्वरा मोबाइल पर सूचन दी गई। जब वो लोग सुलेमंचक पहुंचे देखा पुत्री मरी हुई तथा जली हुई है उसके बगल में उसका बच्चा मृत पड़ा है।ससुराल के सभी लोग फ़रार है।थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि प्रथम दृषि से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।मामले की जांच किया जा रहा है।इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगरनौसा थानाध्यक्ष नीलकमल दल बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.