नालंदा(मानपुर): जिले में गोलीबारी की घटना हुई है. मामला मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के अलोदियासराय का है. इस गोलीबारी में एक अधेड़ को गोली लगी है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया जाता है कि पूर्व के विवाद को लेकर मानपुर में जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में संजय सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. पीड़ित ने बताया कि 1 महीने पहले उसके भतीजे के साथ किसी बात को लेकर संतोष सिंह और झुन्ना सिंह ने मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी थी. उसके बाद से लगातार संजय सिंह अपने गांव से डर कर भागा हुआ था. जैसे ही संजय सिंह अपने घर पहुंचा तो इसकी सूचना विरोधी पक्ष झुन्ना सिंह और संतोष सिंह को लग गई. विरोधियों ने तुरंत हथियार से लैस होकर संजय सिंह के घर पर चढ़कर जमकर गोलीबारी कर दी.
खदेड़ कर मारी गोली
पीड़ित संजय सिंह ने बताया कि गोलियों की आवाज की सुनकर जैसे ही वह अपने घर से बाहर निकला वैसे ही झुन्ना सिंह और संतोष सिंह ने उसे खदेड़ दिया और गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गया. फिलहाल घटना के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए बिहार से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.