नालंदा: बिहार शरीफ सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां गुरुवार को कोरोना टेस्ट कराने आए लोगों को बिना टेस्ट कराए ही लौटना पड़ा.
दस बजे से होती है जांच
बिहार शरीफ सदर अस्पताल में सुबह 10 बजे से कोरोना जांच की जाती है. गुरुवार को लोग जांच के लिए सुबह से ही लाइन में लगे थे. लेकिन अचानक अस्पताल कर्मी ने लोगों को बताया कि उनके पास कोरोना जांच सैम्पल रखने वाला वीटीएम खत्म हो चुका है. जिसके चलते जांच कार्य बाधित हो गया है.
इसे भी पढ़े:रेट फिक्स है! जानें किस अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए कितना देना होगा पैसा
सूचना के बाद भी नहीं दिया गया ध्यान
अस्पताल कर्मी का कहना है कि जांच सैम्पल रखने वाला वीटीएम खत्म होने की सूचना बुधवार शाम को ही अस्पताल प्रशासन को दी गई थी. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
इसे भी पढ़े: बिहार में संक्रमित बांट रहे कोरोना! ना दवाई...ना कड़ाई... कैसे हो लड़ाई
कोरोना टेस्ट करवाना किया गया अनिवार्य
गौरतलब है कि वर्तमान में कार्यालय में काम करने वाले या न्यायालय की ओर से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके चलते कई कार्य बाधित हो गए.