ETV Bharat / city

नालंदा में NIA ने संदिग्धों के घरों पर छापेमारी, मोबाइल, पासपोर्ट सहित कई दस्तावेज जब्त - बिहार न्यूज

नालंदा में NIA की टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में SDPI से जुड़े 3 संदिग्धों के घर घंटों की छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कुछ लोगों के मोबाइल, पासपोर्ट सहित कई दस्तावेज किये जाने की ( Peoples Connected With SDPI) सूचना है. हलांकि इस बारे में एनआईए की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में NIA
नालंदा में NIA
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:19 PM IST

नालंदाः राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) से जुड़े मामले में गुरुवार सुबह से ही नालंदा जिला के 3 थाना क्षेत्रों में एनआईए की टीमों की ओर से 5 घंटे से ज्यादा समय तक छापेमारी (NIA Raid in Nalanda ) की गई. बिहार शरीफ मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र महुआ टोला, लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर मो. असगर अली और बिहार थाना क्षेत्र के ही गढ़पर मोहल्ले में एनआईए की टीम भारी सुरक्षा के बीच छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि एनआईए की ओर जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनके संबंध एसडीपीआई (SDPI) से जुड़े हैं.

पढ़ें- नूरुद्दीन जंगी की सियासी ख्वाहिश: 2020 में SDPI के टिकट पर दरभंगा से लड़ चुका है चुनाव

"SDPI बिहार में यह एक राजनीतिक और सामाजिक संगठन है. संगठन की ओर बीते सालों में चुनाव भी लड़ा गया था. इस कारण से नरेंद्र मोदी जी की सरकार डरी हुई है. छापा हमारे यहां NIA की ओर से छापा क्यों मारा गया, यह मुझे नहीं पता. ये वही लोग बता सकते हैं. मेरा मोबाइल जब्त कर वे लोग लेकर गये हैं. साथ ही आधार और पास्पोर्ट का फोटो कॉपी भी अधिकारी अपने साथ लेकर गये हैं. मेरे साथ NIA के अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों का व्यवहार बहुत अच्छा रहा, इसके लिए मैं सभी अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं."- लाल बाबू उर्फ मो. सिराज, SDPI के नालंदा जिलाध्यक्ष

अहले सुबह ही शुरू हो गई थी छापेमारीः अहले सुबह से जारी छापेमारी पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. छापेमारी अभियान के दौरान एनआईए की टीम चुने गये लोगों के पूरे घरों की तलाशी ली. घर के भीतर एक-एक दस्तावेजों और एक-एक चीजों को खंगाला गया. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. इस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. एनआईए की ओर से महुआ तोला में मो. फैज, कटरा पर में नदीपर मोड़ के मो. असगर अली और गढ़पार के लाल बाबू उर्फ मो. सिराज के घर छापेमारी एवं पूछताछ चल रही है.

कई लोगों के मोबाइल जब्तः एसडीपीआई जिला अध्यक्ष लाल बाबू उर्फ मो. सिराज नालंदा का मोबाइल और पासपोर्ट के अलावा कई अन्य दस्तावेज एनआईए की टीम की ओर से जब्त किया गया है. NIA की टीम लहेरी थाना क्षेत्र के कटरापर स्थित नदी मोड़ के मो. असगर अली के घर से निकल चुकी है. लेकिन एनआईए के अधिकारियों ने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की. लगभग 5 घंटे से ज्यादा वक्त तक छापेमारी चली है. सभी जगह छापेमारी खत्म हो चुका है. मोबाइल, पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज साथ ले गई लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एनआईए कई और ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें: Bihar Terror Module : लखनऊ से जुड़े तार, वकील गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर अतहर और अरमान

नालंदाः राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) से जुड़े मामले में गुरुवार सुबह से ही नालंदा जिला के 3 थाना क्षेत्रों में एनआईए की टीमों की ओर से 5 घंटे से ज्यादा समय तक छापेमारी (NIA Raid in Nalanda ) की गई. बिहार शरीफ मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र महुआ टोला, लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर मो. असगर अली और बिहार थाना क्षेत्र के ही गढ़पर मोहल्ले में एनआईए की टीम भारी सुरक्षा के बीच छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि एनआईए की ओर जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनके संबंध एसडीपीआई (SDPI) से जुड़े हैं.

पढ़ें- नूरुद्दीन जंगी की सियासी ख्वाहिश: 2020 में SDPI के टिकट पर दरभंगा से लड़ चुका है चुनाव

"SDPI बिहार में यह एक राजनीतिक और सामाजिक संगठन है. संगठन की ओर बीते सालों में चुनाव भी लड़ा गया था. इस कारण से नरेंद्र मोदी जी की सरकार डरी हुई है. छापा हमारे यहां NIA की ओर से छापा क्यों मारा गया, यह मुझे नहीं पता. ये वही लोग बता सकते हैं. मेरा मोबाइल जब्त कर वे लोग लेकर गये हैं. साथ ही आधार और पास्पोर्ट का फोटो कॉपी भी अधिकारी अपने साथ लेकर गये हैं. मेरे साथ NIA के अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों का व्यवहार बहुत अच्छा रहा, इसके लिए मैं सभी अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं."- लाल बाबू उर्फ मो. सिराज, SDPI के नालंदा जिलाध्यक्ष

अहले सुबह ही शुरू हो गई थी छापेमारीः अहले सुबह से जारी छापेमारी पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. छापेमारी अभियान के दौरान एनआईए की टीम चुने गये लोगों के पूरे घरों की तलाशी ली. घर के भीतर एक-एक दस्तावेजों और एक-एक चीजों को खंगाला गया. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. इस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. एनआईए की ओर से महुआ तोला में मो. फैज, कटरा पर में नदीपर मोड़ के मो. असगर अली और गढ़पार के लाल बाबू उर्फ मो. सिराज के घर छापेमारी एवं पूछताछ चल रही है.

कई लोगों के मोबाइल जब्तः एसडीपीआई जिला अध्यक्ष लाल बाबू उर्फ मो. सिराज नालंदा का मोबाइल और पासपोर्ट के अलावा कई अन्य दस्तावेज एनआईए की टीम की ओर से जब्त किया गया है. NIA की टीम लहेरी थाना क्षेत्र के कटरापर स्थित नदी मोड़ के मो. असगर अली के घर से निकल चुकी है. लेकिन एनआईए के अधिकारियों ने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की. लगभग 5 घंटे से ज्यादा वक्त तक छापेमारी चली है. सभी जगह छापेमारी खत्म हो चुका है. मोबाइल, पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज साथ ले गई लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एनआईए कई और ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें: Bihar Terror Module : लखनऊ से जुड़े तार, वकील गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर अतहर और अरमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.