ETV Bharat / city

नालंदा में भीषण अग्निकांड: 25 से ज्यादा दुकानें जलकर हुई स्वाहा, 50 लाख से ज्यादा का नुकसान - Nalanda Latest News

नालंदा में शॉर्ट सर्किट से कई दुकानों में आग लग (Fire broke out in Nalanda) गई. इस घटना में करीब 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में आग
नालंदा में आग
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 1:51 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में आग लगने से 25 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक (Many shops burnt due to fire in Nalanda) हो गई. घटना जिला मुख्यालय स्थित लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार समिति की है, जहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते सभी दुकानें जलकर स्वाहा हो गई. गनीमत यह रही कि दुकान में सोए लोग शोर सुन पहले ही निकल चुके थे. आगलगी की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें- Video: पुलिस जिप्सी पर हाईवा पलटने के बाद लगी आग, फिर तीन 3 पुलिसवाले की मौत

आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक उसकी लपटें नजर आ रही थी. आगलगी से करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. हालांकि, अभी इसका आकलन ठीक से नहीं हो पाया है. दुकान के अंदर जो सामान रखा था, वो पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. अब चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ जले हुए अवशेष ही बचे हैं.

नालंदा में शॉर्ट सर्किट से कई दुकानों में आग

दुकानदार मुन्ना कुमार ने बताया कि आग रात्रि करीब 2 बजे लगी थी. ये आग कैसे और कहां से लगी इसका ठीक से अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. दुकानों के अंदर बहुत सारे कामगार सो रहे थे. अचानक रोशनी और तपन बढ़ने से आंख खुली और किसी तरह से बाहर निकल कर लोगों ने अपनी जान बचाई. जिसके बाद दमकल को इसकी सूचना दी गई. चार दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई थी. अभी भी दो दमकल की गाड़ियां इस कार्य में लगी हुई हैं. आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही हैं. आग की वजह से करीब 25 लोगों की दुकानें जल गई. घटना के स्पष्ट कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार के नालंदा में आग लगने से 25 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक (Many shops burnt due to fire in Nalanda) हो गई. घटना जिला मुख्यालय स्थित लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार समिति की है, जहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते सभी दुकानें जलकर स्वाहा हो गई. गनीमत यह रही कि दुकान में सोए लोग शोर सुन पहले ही निकल चुके थे. आगलगी की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें- Video: पुलिस जिप्सी पर हाईवा पलटने के बाद लगी आग, फिर तीन 3 पुलिसवाले की मौत

आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक उसकी लपटें नजर आ रही थी. आगलगी से करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. हालांकि, अभी इसका आकलन ठीक से नहीं हो पाया है. दुकान के अंदर जो सामान रखा था, वो पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. अब चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ जले हुए अवशेष ही बचे हैं.

नालंदा में शॉर्ट सर्किट से कई दुकानों में आग

दुकानदार मुन्ना कुमार ने बताया कि आग रात्रि करीब 2 बजे लगी थी. ये आग कैसे और कहां से लगी इसका ठीक से अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. दुकानों के अंदर बहुत सारे कामगार सो रहे थे. अचानक रोशनी और तपन बढ़ने से आंख खुली और किसी तरह से बाहर निकल कर लोगों ने अपनी जान बचाई. जिसके बाद दमकल को इसकी सूचना दी गई. चार दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई थी. अभी भी दो दमकल की गाड़ियां इस कार्य में लगी हुई हैं. आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही हैं. आग की वजह से करीब 25 लोगों की दुकानें जल गई. घटना के स्पष्ट कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 6, 2022, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.