नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी (4 Peopled Died In Accident In Nalanda) और कई लोग घायल हैं. पहला हादसा रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे 28 पर डीहरा गांव के पास का है, जिसमें एक कार ने स्कूटी सवार 3 लोगों को कुचल दिया. 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई करने लगे.मौके पर कार चालक को बचाने के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गयी, जिसमें दोनों तरफ से कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पढ़ें- नालंदा में हादसों का दिन: चार अलग-अलग दुर्घटनाओं में छात्रा समेत 4 की मौत, पसरा मातम
हमले में जेएसआई घायलः वहीं कई लोगों ने मिलकर घटना स्थल के पास सरमेरा बिहटा स्टेट हाईवे को भी जाम कर दिया था. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण के बीच कहासुनी पर हंगामा बढ़ गया. इसके बाद आक्रोश लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में रहुई थाना में पदस्थापित में जेएसआई मणिभूषण सिंह चोटिल हो गए हैं. वही परिजनों ने सूमो गाड़ी को भी पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
''कार चालक को बचाने के दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस टीम समय पर नहीं पहुंचती तो आक्रोशित लोग कार चालक को पीट-पीटकर मार देते. बचाने के दौरान मुझे भी चोट आयी है.'' -मणिभूषण सिंह, जेएसआई
सारे और चंडी थाना क्षेत्र में 1-1 की मौतः वहीं हादसे में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह सड़क हादसा नहीं हत्या है. परिजनों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. बताया जा रहा है कि सकूटी पर सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने आये थे. किसी काम को लेकर सभी डीहरा गांव से मादाचक जा रहे थे, तभी यह सड़क हादसा हो गया. वहीं सारे और चंडी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
पढ़ें- नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP