नालंदा: अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल (International Tourist Destination) राजगीर के वाइल्ड लाइफ जू सफारी (Wild Life Zoo Safari) में 6 बब्बर शेर लाए गए हैं. जिसमें दो नर शेर और चार मादा यानि शेरनी शामिल हैं. इन शेरों को गुजरात के जूनागढ़ शक्करबाग जूलॉजिकल पार्क से लाया गया है. लाए गए इन शेरों को सफारी में क्वरांटाइन कराया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के लाल राहुल विशाखापट्टनम में शहीद, सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़
बता दें कि शक्करबाग जूलॉजिकल पार्क शेरों के प्रजनन और पालन लिए भी प्रसिद्ध है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के वन मंडल द्वारा यहां शेरों के प्रजनन के लिए विशेष सुविधाएं स्थापित की गई है. इनमें अस्पताल और नर्सरी शामिल है. जंगल में घायल होने वाले या वृद्ध शेरों को यहां रखा जाता है.
इससे पहले भी एक शेर को पटना चिड़ियाघर से लाया गया था. अब जू सफारी में कुल शेरों की संख्या 7 हो गई है. जिनकी दहाड़ से राजगीर की पहाड़ी वादियां गूंज उठी है. बता दें कि इससे पहले जू सफारी में पटना के चिड़ियाघर से एक शेर सहित दो रॉयल बंगाल टाईगर, दो भालू और दो तेंदुए को लाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- मूर्ति विसर्जन के दौरान 3 बच्चियों की डूबकर मौत, 2 बच्चों को बचाया गया
अब ओडिशा के कटक से दो जोड़ी तेंदुआ तथा बाघ लाने की तैयारी की जा रही है. इस प्रकार से जू सफारी में बाघ की संख्या चार और तेंदुओं की संख्या चार हो जाएगी. इससे पहले जानवरों को लाए जाने की प्रक्रिया के प्रथम चरण में संजय गांधी जैविक उद्यान पटना से फिलहाल पहली खेप में अभी बार्किंग डीयर यानी काकड़ प्रजाती के हिरणों को लाया जा चुका है.
इस सफारी के बने बड़े घेरान में कुल 8 बार्किंग डीयर के अलावे हाॅग डीयर तथा सांभर भी लाए गए हैं. जबकि कुछ प्रजातियों में यहां चीतल और स्पाॅटेड हिरण सैकड़ों की संख्या में पहले से मौजूद हैं. जिसे हाॅर्वीवाॅर सफारी में रखा गया है. वहीं इस सफारी में बारहसिंगा, खरगोश, वनसुअर आदि शाकाहारी जानवरों को भी रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- नालंदा में लूटपाट के दौरान ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
वाइल्ड लाइफ जू सफारी में अब धीरे-धीरे जंगली जानवरों की आपूर्ति की जा रही है. जिसके पहले चरण में शाकाहार जंगली जानवरों की आपूर्ति की गई है. वहीं दूसरे चरण के खेप में भालू सहित मांसाहारी जंगली जानवरों को लाए जाने की कवायद युद्ध स्तर पर की जा रही है.
ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह का नीतीश को जवाब- जमीन ना आसमान से टपकती है और ना नालंदा से आती है
ये भी पढ़ें- लोन का लुभावना ऑफर देकर जरूरतमंदों को ठगने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार