नालंदाः बिहार के नालंदा में लौंडा नाच (विदेशिया नाच) के दौरान गोलीबारी की घटना (Firing in Nalanda during Videshiya Dance) सामने आई है. इस दौरान एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. नाच के दौरान दो पक्षों में रुपये के लेन-देन को लेकर गोलीबारी और पथराव हो गया. गोलीबारी में जिस व्यक्ति को गोली लगी है, उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र गोंगरी पर गांव की है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े फायरिंग में युवक जख्मी
रुपये के लेनदेन को लेकर चली गोलीः मानपुर थाना क्षेत्र गोंगरी पर गांव में लौंडा नाच हो रहा था. इस दौरान रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद होने लगा. इसी में फायरिंग शुरू हो गई और पथराव भी होने लगा. इसमें एक शख्स को गोली लग गई और वह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी व्यक्ति का नाम भीम यादव है. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
पथराव का विरोध किया तो मारी गोलीः जख्मी भीम यादव ने कहा कि गांव में लौंडा डांस हो रहा था. इसी दौरान रुपए देने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. इसी बीच असमाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया. इसका जख्मी भीम यादव ने विरोध किया तो इसी बात से आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने भीम यादव के ऊपर पथराव करते हुए फायरिंग कर दी. इससे एक गोली उसके हाथ में लग गई. इस कारण वह घायल हो गया. वहीं इस मामले पर मानपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
"गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी" - मुकेश कुमार, मानपुर थानाध्यक्ष