नालंदा: बिहार के नालंदा में फायरिंग (Crime In Nalanda) हुई है. जिले के हिलसा अनुमंडलीय शहर के सूर्य मंदिर परिसर में गोलीबारी हुई है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका कांप उठा. बदमाशों ने वर्चस्व कायम करने को लेकर इलाके में फायरिंग की. गोलीबारी से लोगों में दहशत का महौल है. थाना से कुछ दूरी पर घटना घटी है. एसयू कॉलेज के जर्जर छात्रावास में शनिवार की दोपहर बदमाशों ने गोलीबारी कर इलाके में दहशत फैला दिया.
ये भी पढ़ें- पटनाः दुकान में घुसकर नकाबपोशों ने की दुकानदार से मारपीट, वारदात CCTV में कैद
नालंदा में फायरिंग : दरअसल जर्जर छात्रावास इन दिनों बदमाशों का अड्डा बना है. स्थानीय लोगों की मानें तो बदमाशों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था. उसी दौरान एक राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. गोलीबारी के बाद दोनों गुटों के बदमाश फरार हो गए. घटना के दो घंटे बाद एक बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच के नाम पर खानापूर्ति कर लौट गए.
लोगों ने लगाया आरोप : स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलेज का बंद पड़ा जर्जर छात्रावास बदमाशों का अड्डा बना है. नशेड़ी पूरे दिन वहां नशा करते हैं. बदमाश नजदीक के रास्ते से गुजरने वाली छात्राओं को परेशान भी करते हैं. इसी खुन्नस में दूसरे पक्ष के लोग वर्चस्व कायम करने को लेकर फायरिंग की, जिससे दहशत फैल गई. घटना से इलाके के लोगों में दहशत है. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात कह रही है और मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में आपसी वर्चस्व की लड़ाई, गोलीबारी और मारपीट में कई लोग घायल
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में वधु विदाई समय गोलीबारी, मां सहित एक नाबालिग बच्चा हुआ जख्मी