ETV Bharat / city

VIMS में बनाया गया कोविड केयर सेंटर, 100 बेड की है क्षमता - corona virus

विम्स पावापुरी में कोविड-19 टेस्टिंग और कोविड केयर सेंटर के संचालन को लेकर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसे लेकर विम्स प्रबंधन एवं अधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक भी की.

nalanda
nalanda
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:44 PM IST

नालंदा: राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में 100 बेड की क्षमता का विशेष कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में नवादा, शेखपुरा और नालंदा जिले के क्रिटिकल कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही विम्स में ट्रूनेट एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोविड संक्रमण की जांच भी की जा रही है.

विम्स पावापुरी में टेस्टिंग, इलाज, डिस्चार्ज एवं विधि व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को वरीय पदाधिकारी के रूप में दायित्व दिया है. साथ ही तीन पालियों में अलग से वरीय पदाधिकारियों को अन्य सहयोगी पदाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है, जो निर्धारित अवधि में विम्स पावापुरी में उपस्थित रहकर तमाम व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे और आवश्यकतानुसार विम्स प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित रखेंगे.

तीन पालियों में होगा काम
सुबह 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर, अपराहन 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजगीर और रात 10:00 बजे से पूर्वाह्न 6:00 बजे तक अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त रहेंगे. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को टेस्टिंग एवं कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का ड्यूटी रोस्टर उपलब्ध करा दिया गया है.

सभी अधिकारियों को दिया गया निर्देश
जिला पदाधिकारी ने सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को निर्धारित रोस्टर के अनुसार ड्यूटी सुनिश्चित करने को कहा. टेस्टिंग से संबंधित मामलों की ससमय रिपोर्टिंग भी सुनिश्चित करने को कहा गया. ऐसा नहीं करने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सहित विभिन्न चिकित्सकों से भी कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली.

हर तरह की सुविधा उपलब्ध
चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी इंटरकॉम या वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्राप्त करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया. विम्स के प्राचार्य ने बताया कि संस्थान में कोविड इमरजेंसी और सामान्य इमरजेंसी के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. दोनों इमरजेंसी के लिए अलग-अलग चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है. जिला पदाधिकारी ने सभी चिकित्सकों और अन्य स्टाफ से कोविड महामारी की इस घड़ी में धैर्य, सावधानी एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने को कहा.

ये रहे मौजूद
बैठक में प्राचार्य डॉ पवन कुमार चौधरी, अधीक्षक डॉ ज्ञान भूषण, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, विम्स के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक/ चिकित्सक, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजगीर, अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरियक सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.

नालंदा: राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में 100 बेड की क्षमता का विशेष कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में नवादा, शेखपुरा और नालंदा जिले के क्रिटिकल कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही विम्स में ट्रूनेट एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोविड संक्रमण की जांच भी की जा रही है.

विम्स पावापुरी में टेस्टिंग, इलाज, डिस्चार्ज एवं विधि व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को वरीय पदाधिकारी के रूप में दायित्व दिया है. साथ ही तीन पालियों में अलग से वरीय पदाधिकारियों को अन्य सहयोगी पदाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है, जो निर्धारित अवधि में विम्स पावापुरी में उपस्थित रहकर तमाम व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे और आवश्यकतानुसार विम्स प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित रखेंगे.

तीन पालियों में होगा काम
सुबह 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर, अपराहन 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजगीर और रात 10:00 बजे से पूर्वाह्न 6:00 बजे तक अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त रहेंगे. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को टेस्टिंग एवं कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का ड्यूटी रोस्टर उपलब्ध करा दिया गया है.

सभी अधिकारियों को दिया गया निर्देश
जिला पदाधिकारी ने सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को निर्धारित रोस्टर के अनुसार ड्यूटी सुनिश्चित करने को कहा. टेस्टिंग से संबंधित मामलों की ससमय रिपोर्टिंग भी सुनिश्चित करने को कहा गया. ऐसा नहीं करने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सहित विभिन्न चिकित्सकों से भी कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली.

हर तरह की सुविधा उपलब्ध
चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी इंटरकॉम या वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्राप्त करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया. विम्स के प्राचार्य ने बताया कि संस्थान में कोविड इमरजेंसी और सामान्य इमरजेंसी के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. दोनों इमरजेंसी के लिए अलग-अलग चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है. जिला पदाधिकारी ने सभी चिकित्सकों और अन्य स्टाफ से कोविड महामारी की इस घड़ी में धैर्य, सावधानी एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने को कहा.

ये रहे मौजूद
बैठक में प्राचार्य डॉ पवन कुमार चौधरी, अधीक्षक डॉ ज्ञान भूषण, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, विम्स के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक/ चिकित्सक, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजगीर, अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरियक सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.