नालंदा: बिहार के नालंदा में सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक (CM Nitish security lapse in Nalanda) हुई है. नालंदा के उनके कार्यक्रम में बम फोड़ा गया. नीतीश के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ये घटना घटी है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिलाव पहुंचे (CM Nitish Kumar in Nalanda) थे. वहां सभा स्थल पर पंडाल के अंदर एक सिरफिरे युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई. फिलहाल, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का
सभा में सिरफिरे ने फोड़ा पटाखा: दरअसल, नीतीश कुमार इन दिनों जनसंवाद यात्रा को लेकर नालंदा दौरे पर हैं. मंगलवार को नीतीश कुमार सिलाव प्रखंड के गांधी हाई स्कूल में पूर्व से निर्धारित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में शिरकत करने के थोड़ी देर बाद ही सिलाव के गांधी हाईस्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सिरफिरे ने पटाखा फोड़ दिया. पटाखा सीएम नीतीश कुमार से महज 15 से 18 फीट की दूरी पर फूटा, जिससे पंडाल में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस कस्टडी में उससे पूछताछ की जा रही है.
पहले भी हो चुका है हमला: बता दें कि इससे पहले 27 मार्च को पटना के बख्तियारपुर में नीतीश कुमार को मुक्का मारा गया था. बख्तियारपुर में भी एक कार्यक्रम के दौरान सीएम सुरक्षा में भारी चूक हुई थी. बख्तियारपुर में हमला उस वक्त हुआ जिस वक्त वो स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे. एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया था. हमला करने वाले युवक की पहचान 32 वर्षीय शंकर उर्फ छोटू के रूप में हुई थी, जो कि मानसिक रूप से बीमार था.
वहीं, पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने बताया कि नालंदा में मुख्यमंत्री की सभा में हुए धमाके की जांच करने बिहार पुलिस मुख्यालय से FSL की टीम और ADG सिक्योरिटी बच्चू सिंह मीणा गए हुए हैं और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एडीजी सिक्योरिटी और स्पेशल की जांच होने के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP