नालंदा: बिहार में नालंदा में ससुराल नहीं जाऊंगी कहारो डोली उतारो फिल्मी गाने को चरितार्थ कर दिखाया एक विवाहिता ने, मामला नूरसराय थाना क्षेत्र रतनपुरा गांव (Noorsarai PS Area of Ratanpura village in Nalanda) का है. जहां मनोज मांझी की पुत्री सोसम कुमारी की शादी हरनौत थाना क्षेत्र के उखड़ी गांव के शकलदीप मांझी के पुत्र मुकेश मांझी से तय हुई थी. बीती रात दोनों पक्षों की ओर शादी की धूम देखी गई. गाजे-बाजे के साथ बारात लड़की के घर पहुंची. बड़े धूम-धाम से शादी की सारी रस्में भी पूरी कर ली गई. लेकिन दुल्हन ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- घर में मां का शव, बेटा बना दूल्हा? जानिए क्या है पूरी कहानी
दुल्हन ने ससुराल जाने से किया इंकार : दरअसल लड़की वालों का आरोप है कि लड़का पक्ष वालों ने लड़का को सही से नहीं दिखाया था. वो शादी की मंडप पर किसी के साथ बैठा था. जब रस्म पूरा हुआ और विदाई होने लगी तो लड़का मटक कर चलने लगा. जिस वजह से लड़की ससुराल जाने से इंकार कर गई. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बैरंग लौटना पड़ा. मामला थाना पहुंच गया
बैरंग दुल्हन वापस लौटी बारात : लड़की का कहना है कि अब उसके साथ नहीं रहेंगे और दूसरी शादी करेंगे. लड़के वालों ने धोखे में रखकर शादी किया है. वहीं, लड़के वालों ने थाना में आवेदन दिया है कि हम लड़की को ले जाना चाहते हैं. लेकिन लड़की दिव्यांग का आरोप लगा दूल्हे के साथ जाने से इंकार कर रही है. लड़के को थाना में पुलिस वाले भी चलाकर देख चुके हैं. जो इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है.