छपरा: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban Law) लागू है. हाल में शराब से नालंदा में 12 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद से जिले में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. खासकर होली के अवसर पर नालंदा जिले में शराब की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने के लिए उत्पाद विभाग और जिला पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है. पुलिस ड्रोन की मदद से जिले के ग्रामीणों और शहरी इलाके में लगातार छापेमारी (Alcohol Search By Drone In Nalanda) कर रही है.
ये भी पढ़ें- शराब कारोबारियों के खिलाफ फेल हो रही 'ड्रोन तकनीक', पुरानी स्टाइल में दो भट्ठियां ध्वस्त
डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी और उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ड्रोन की मदद से शराब की खोज कर रही है. पुलिस की नजर खासकर जिले में शराब से मौत वाले इलाकों पर है. इसी को ध्यान में रखकर छोटी पहाड़ी इलाके में अवैध शराब के खिलाफ सघन छापेमारी की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि होली के मद्देनजर इस इलाके में ड्रोन कैमरे से छापेमारी की जा रही है, ताकि अवैध शराब पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने आगे बताया कि यह इलाका शराब के मामले में रेड जोन (Liquor Red Zone ) में आता है. यही कारण है कि इस इलाके पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे इलाकों में ड्रोन कैमरे उड़ाए जा रहे हैं, जहां अवैध शराब का कारोबार संभावित माना जाता है.
उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने आगे बताया कि यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है. मौके पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि जहां उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी में जुटा है, वहीं नालंदा पुलिस भी अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. ड्रोन कैमरे से चलाये जा रहे छापेमारी ऑपरेशन से इलाके में हड़कंप मच गया. बिहार के नालंदा जिले में 12 लोगों की शराब पीन से संदिग्ध मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पुलिस- प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इसके बाद से जिले में शराब के खिलाफ अभियान को सख्त कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- बिहार में अब हेलीकॉप्टर से शराब तस्करों पर रखी जाएगी नजर, अवैध ठिकानों का भी चलेगा पता
नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP