नालंदा: बिहार के नालंदा में दीपनगर थाना क्षेत्र कोरई गांव के पंचाने नदी में कपड़ा धोने के दौरान पति-पत्नी और उसके दो बेटे नदी में (FAMILY DROWNED IN RIVER AT NALANDA) डूब गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह से पति-पत्नी को सुरक्षित नदी से निकाल लिया लेकिन दोनों बच्चे नदी के तेज बहाव में डूब गए. जिसके बाद कई घंटों तक ग्रामीणों द्वारा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज अहले सुबह दोनों भाइयों के शव को बरामद कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत
ग्रामीणों ने पति-पत्नी को सकुशल बाहर निकाला: जानकारी के मुताबिक, पिंटू रजक उसकी पत्नी नीतू देवी और उसका 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार 12 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार नदी के किनारे कपड़ा धोने के लिए गया था. इस दौरान अंकित का पैर फिसल गया. जिससे वो नदी में डूबने लगा उसे बचाने के लिए आशीष में भी नदी में कूद गया और दोनों तेज बहाव में चला गया. दोनों बेटा को डूबता देख पति पत्नी ने भी नदी में छलांग लगा दिया चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पति पत्नी को सकुशल बाहर निकाला. मगर उनके दो बच्चे अंकित और आशीष को बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें- किशोर को सेल्फी लेने के सनक पड़ी भारी.. नदी में डूबने से हुई मौत
"दोनों के शव को पुलिस ने रेस्क्यू के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है " - धर्मेंद्र पंडित, सीओ, बिहार शरीफ़.