नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में पिछले 24 घंटों में हुए अलग-अलग हादसों में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. पहली घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के मीसिया तुलसीपुर गांव का है. पहली घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव की है. जहां पारिवारिक कलह से तंग आकर पति ने पत्नी के दुपट्टे से फंदे में लटक कर जान दी. मृतक सोहन कुमार (20) पिता सत्येंद्र पासवान के परिजनों ने बताया कि बीते छः माह पूर्व हुई थी शादी. कई दिनों से परेशान चल रहा था लेकिन कारण स्पष्ट नहीं बता रहे है.
ये भी पढ़ें- बेतिया में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, 5 लोग घायल
नालंदा में महिला की डूबने से मौत: वहीं, दूसरी घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र जैतीपुर गांव की है जहां चनपुरा गांव निवासी श्रवण कुमार की पत्नी संगीता देवी दशहरा पूजा के 9वीं तारीख़ को मेला देखने गई थी. उसी दौरान जैतीपुर गांव के पास सोनामा नदी पार करने के दौरान में (Woman died due to drowning in Nalanda) डूब गई. जब परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. अंत में परिजन थक हार के घर लौट गए. आज सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने देखा तब इसकी सूचना पुलिस वालों को दी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक की मौत: वही तीसरी घटना के चंडी थाना क्षेत्र में ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक की मौत हो गई, चार जख्मी का इलाज चल रहा है. घटना चंडी थाना क्षेत्र के भासिंग बिगहा गांव की है. घटना में जख्मी काजल कुमारी, राजू कुमार, रामचंद्र कुमार सभी मृतक अमर कुमार गंजपर से सटे शेखपुरा गांव का निवासी बताया जाता है. देर रात मेला देखकर घर लौट रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ. फिल्हाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज घायलों का हायर सेंटर में इलाजरत है और दोनों गाड़ी को ज़ब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में हादसों का दिन: चार अलग-अलग दुर्घटनाओं में छात्रा समेत 4 की मौत, पसरा मातम