ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: सट्टा के अड्डे पर युवक को गोलियों से भूना, मौत के बाद बाकी साथी भी हुए फरार - etv live

मुजफ्फरपुर में सट्टा के अड्डे पर युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वर्चस्व को लेकर सट्टा के अड्डे पर विवाद चल रहा था. दीपावली की रात भी गोलीबारी हुई थी, लेकिन उसमें कोई जख्मी नहीं हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 10:04 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Crime in Muzaffarpur) में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा घटना में हरिसभा चौक पर सट्टे के अड्डे पर जमकर गोलीबारी हुई. घटना में एक युवक को गोलियों (Youth Shot Dead in Muzaffarpur) से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया.

ये भी पढ़ें- अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, कई राउंड चली गोलियां, बाल- बाल बचे थानाध्यक्ष

दरअसल, जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक पर सट्टा के अड्डे पर जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक को गोलियों से भून दिया गया. उसे आनन-फानन में बैरिया स्थित एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की सूचना मिलते ही जो लोग उसे हॉस्पिटल लेकर गए थे, वो भी वहां से भाग निकले. मृतक की पहचान अहियापुर के पंकज कुमार के रूप में हुई है, मृतक की उम्र 35 साल बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई इलाकों में हुई छापेमारी

घटना की सूचना मिलने पर मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक मकान के परिसर में सट्टा का अड्डा चल रहा था. वहां से खोखा भी बरामद हुआ, खून के धब्बे कई जगहों पर देखने को मिला. वहां पर कोई नहीं था इसके बाद उन्होंने बाहर से गेट में ताला बंद कर दिया. इधर, टाउन DSP ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि उक्त मकान के परिसर में सट्टा का अड्डा चलता था. कई युवक बैठकर वहां सट्टा खेलते थे. मृतक पंकज वहां पर दरवानी का काम करता था. रात को भी अंदर में सट्टा चल रहा था. पंकज बाहर गेट पर खड़ा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आये और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. तीन गोली पंकज को लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा.

ये भी पढ़ें- बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

अपराधियों ने करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की. गोली चलने की आवाज सुनकर अंदर सट्टा खेल रहे सभी लोग भाग निकले. अपराधियों के भागने के बाद उसी में से दो युवकों ने उसे घायल पड़े पंकज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत होने के बाद वह भी वहां से भाग निकले.

बताया जा रहा है कि बीते एक माह से वर्चस्व को लेकर सट्टा के अड्डे पर विवाद चल रहा था. दीपावली के रात भी गोलीबारी हुई थी लेकिन उसमें कोई जख्मी नहीं हुआ था. इसलिए मामला दब गया इसके अलावा मारपीट भी दो बार हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- श्रृंगी ऋषि धाम: जहां भगवान राम समेत चारों भाइयों का हुआ था मुंडन संस्कार

उसी वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की घटना घटी है. बहरहाल, थानेदार का कहना है कि- 'मृतक के परिजन को सूचना दे दी गयी है. उनलोगों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है. मकान किसका है उसका भी पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

मिठनपुरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भागीरथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश की सख्ती के बाद भी नहीं माने अधिकारी, शराब के नशे में टल्ली सांख्यिकी पदाधिकारी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर जेल से छूटने पर विदेशियों ने कहा- 'धन्यवाद! लगा ही नहीं विदेश में हैं'

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Crime in Muzaffarpur) में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा घटना में हरिसभा चौक पर सट्टे के अड्डे पर जमकर गोलीबारी हुई. घटना में एक युवक को गोलियों (Youth Shot Dead in Muzaffarpur) से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया.

ये भी पढ़ें- अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, कई राउंड चली गोलियां, बाल- बाल बचे थानाध्यक्ष

दरअसल, जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक पर सट्टा के अड्डे पर जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक को गोलियों से भून दिया गया. उसे आनन-फानन में बैरिया स्थित एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की सूचना मिलते ही जो लोग उसे हॉस्पिटल लेकर गए थे, वो भी वहां से भाग निकले. मृतक की पहचान अहियापुर के पंकज कुमार के रूप में हुई है, मृतक की उम्र 35 साल बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई इलाकों में हुई छापेमारी

घटना की सूचना मिलने पर मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक मकान के परिसर में सट्टा का अड्डा चल रहा था. वहां से खोखा भी बरामद हुआ, खून के धब्बे कई जगहों पर देखने को मिला. वहां पर कोई नहीं था इसके बाद उन्होंने बाहर से गेट में ताला बंद कर दिया. इधर, टाउन DSP ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि उक्त मकान के परिसर में सट्टा का अड्डा चलता था. कई युवक बैठकर वहां सट्टा खेलते थे. मृतक पंकज वहां पर दरवानी का काम करता था. रात को भी अंदर में सट्टा चल रहा था. पंकज बाहर गेट पर खड़ा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आये और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. तीन गोली पंकज को लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा.

ये भी पढ़ें- बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

अपराधियों ने करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की. गोली चलने की आवाज सुनकर अंदर सट्टा खेल रहे सभी लोग भाग निकले. अपराधियों के भागने के बाद उसी में से दो युवकों ने उसे घायल पड़े पंकज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत होने के बाद वह भी वहां से भाग निकले.

बताया जा रहा है कि बीते एक माह से वर्चस्व को लेकर सट्टा के अड्डे पर विवाद चल रहा था. दीपावली के रात भी गोलीबारी हुई थी लेकिन उसमें कोई जख्मी नहीं हुआ था. इसलिए मामला दब गया इसके अलावा मारपीट भी दो बार हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- श्रृंगी ऋषि धाम: जहां भगवान राम समेत चारों भाइयों का हुआ था मुंडन संस्कार

उसी वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की घटना घटी है. बहरहाल, थानेदार का कहना है कि- 'मृतक के परिजन को सूचना दे दी गयी है. उनलोगों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है. मकान किसका है उसका भी पता लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

मिठनपुरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भागीरथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश की सख्ती के बाद भी नहीं माने अधिकारी, शराब के नशे में टल्ली सांख्यिकी पदाधिकारी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर जेल से छूटने पर विदेशियों ने कहा- 'धन्यवाद! लगा ही नहीं विदेश में हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.