ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर का धनकुबेर आपूर्ति पदाधिकारी! पटना, दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में प्रॉपर्टी, पत्नी के नाम 10 प्लॉट - आर्थिक अपराध इकाई

आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग ने मुजफ्फरपुर के मुसहरी ब्लॉक में पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के दो ठिकानों पर छापेमारी (vigilance raid in muzaffarpur ) की. छापे के दौरान भारी मात्रा में नकदी, सोने के जेवरात और कई बड़े शहरों में निवेश के साथ अकूत संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर.

vigilance raid in muzaffarpur
vigilance raid in muzaffarpur
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 10:08 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में इन दिनों आय से अधिक संपत्ति के मामले आर्थिक अपराध इकाई (Eeconomic Offenses Unit) के साथ ही निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार हो रही है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के प्रभारी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह मुसहरी प्रखंड जिला आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के दो ठिकानों पर निगरानी का छापा (vigilance raid on muzaffarpur supply officer) पड़ा. एक टीम ने मुजफ्फरपुर के आवास और दूसरी टीम ने हाजीपुर में छापेमारी (vigilance raid in Hajipur)की. निगरानी की छापेमारी में अधिकारी के घर से भारी मात्रा में नकदी, सोने के जेवरात और कई बड़े शहरो में निवेश की गई अकूत संपत्ति के दस्तावेज (muzaffarpur supply officer property seized) मिले.

पटना, दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में प्रॉपर्टी: संतोष कुमार के आवासीय व कार्यालय परिसरों में हुई छापेमारी में करीब 2.64 करोड़ रुपये के प्लाॅट, फ्लैट व दुकान, बैंकों में जमा 1.31 करोड़ रुपये सहित बड़ी मात्रा में हीरा, सोना व चांदी की ज्वेलरी का पता चला है. उसने पटना से लेकर दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव तक प्रॉपर्टी बनायी है. हाजीपुर के बुद्धा कॉलोनी आदलवारी स्थित उनके चार मंजिला आवास पर हुई. छापेमारी में 13.70 लाख रुपये नकद, 13 लाख रुपये से अधिक के हीरे के जेवरात, एक किलो से अधिक सोने के जेवरात और सवा किलो से अधिक चांदी के जेवरात की जानकारी मिली.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: भागलपुर: एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर विजिलेंस के छापे में भारी मात्रा में कैश के साथ निवेश के दस्तावेज बरामद

पत्नी के नाम 10 प्लॉट: इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र के रूप में 9.80 लाख रुपये निवेश का पता चला. भ्रष्ट अधिकारी के पत्नी के नाम पर दिल्ली नोएडा और गुड़गांव में 3 फ्लैट्स समेत जमीन के 14 कागजात बरामद हुआ है. वही करोड़ों का बैंकों में जमा साक्ष्य प्राप्त हुआ है. पत्नी के नाम 10 प्लॉट का पता चला है. तलाशी के दौरान चल एवं अचल संपत्ति के अलावा कई अन्य संपत्ति के कागजात बरामद किए गए हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधुकांत मंडल के पटना, मोतिहारी और भागलपुर के ठिकानों पर निगरानी का छापा

आपूर्ति पदाधिकारी की पत्नी के नाम से जीपीओ मुजफ्फरपुर पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता में 2500000 रुपए से अधिक जमा है. उनकी पत्नी के नाम पर 14 कागजात बरामद किए गए हैं. इसके अलावा भ्रष्ट अधिकारी के पास एसबीआई में जमा राशि 64,00000 पाई गई है. उनकी पत्नी के नाम से एसबीआई में 19 लाख रुपया पाया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार में इन दिनों आय से अधिक संपत्ति के मामले आर्थिक अपराध इकाई (Eeconomic Offenses Unit) के साथ ही निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार हो रही है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के प्रभारी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह मुसहरी प्रखंड जिला आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के दो ठिकानों पर निगरानी का छापा (vigilance raid on muzaffarpur supply officer) पड़ा. एक टीम ने मुजफ्फरपुर के आवास और दूसरी टीम ने हाजीपुर में छापेमारी (vigilance raid in Hajipur)की. निगरानी की छापेमारी में अधिकारी के घर से भारी मात्रा में नकदी, सोने के जेवरात और कई बड़े शहरो में निवेश की गई अकूत संपत्ति के दस्तावेज (muzaffarpur supply officer property seized) मिले.

पटना, दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में प्रॉपर्टी: संतोष कुमार के आवासीय व कार्यालय परिसरों में हुई छापेमारी में करीब 2.64 करोड़ रुपये के प्लाॅट, फ्लैट व दुकान, बैंकों में जमा 1.31 करोड़ रुपये सहित बड़ी मात्रा में हीरा, सोना व चांदी की ज्वेलरी का पता चला है. उसने पटना से लेकर दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव तक प्रॉपर्टी बनायी है. हाजीपुर के बुद्धा कॉलोनी आदलवारी स्थित उनके चार मंजिला आवास पर हुई. छापेमारी में 13.70 लाख रुपये नकद, 13 लाख रुपये से अधिक के हीरे के जेवरात, एक किलो से अधिक सोने के जेवरात और सवा किलो से अधिक चांदी के जेवरात की जानकारी मिली.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: भागलपुर: एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर विजिलेंस के छापे में भारी मात्रा में कैश के साथ निवेश के दस्तावेज बरामद

पत्नी के नाम 10 प्लॉट: इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र के रूप में 9.80 लाख रुपये निवेश का पता चला. भ्रष्ट अधिकारी के पत्नी के नाम पर दिल्ली नोएडा और गुड़गांव में 3 फ्लैट्स समेत जमीन के 14 कागजात बरामद हुआ है. वही करोड़ों का बैंकों में जमा साक्ष्य प्राप्त हुआ है. पत्नी के नाम 10 प्लॉट का पता चला है. तलाशी के दौरान चल एवं अचल संपत्ति के अलावा कई अन्य संपत्ति के कागजात बरामद किए गए हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधुकांत मंडल के पटना, मोतिहारी और भागलपुर के ठिकानों पर निगरानी का छापा

आपूर्ति पदाधिकारी की पत्नी के नाम से जीपीओ मुजफ्फरपुर पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता में 2500000 रुपए से अधिक जमा है. उनकी पत्नी के नाम पर 14 कागजात बरामद किए गए हैं. इसके अलावा भ्रष्ट अधिकारी के पास एसबीआई में जमा राशि 64,00000 पाई गई है. उनकी पत्नी के नाम से एसबीआई में 19 लाख रुपया पाया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 3, 2022, 10:08 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.