मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग (Harsh firing in Muzaffarpur) का मामला सामने आया है. अहियापुर के सहवाजपुर पंचायत की मुखिया के पति पर हर्ष फायरिंग का आरोप लगा है. वहीं, वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है. आरोपी मुखिया पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पूर्व मुखिया ने की हर्ष फायरिंग, गोलियों की आवाज से बिदक गया घोड़ा
दरअसल, अहियापुर के सहवाजपुर पंचायत के मुखिया पति का हर्ष फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सहवाजपुर पंचायत की मुखिया का पति मो. इनायत हर्ष फायरिंग कर रहा है. उसे न तो कानून का डर है और न ही लोगों की जान की फिक्र है.
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस पर भी सवाल उठने लगे. आखिरकार अहियापुर थाना पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है. पुलिस ने मो.इनायत को हिरासत में लिया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हर्ष फायरिंग में मौत के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई, हथियारों के रद्द होंगे लाइसेंस- ADG
इस बारे में पूछे जाने पर डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने कहा कि एक वायरल वीडियो के बारे में पता चला है. जांच पड़ताल चल रही है. आरोपी शख्स से हिरासत में पूछताछ जारी है. कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी के आर्म्स लाइसेंस की भी जांच पड़ताल की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP