ETV Bharat / city

LIVE VIDEO: डोसे के कारण बीच सड़क पर भिड़ गई दो महिलाएं.. फिर जमकर चले लात-घूंसे - etv news

मुजफ्फरपुर में दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं. महिलाओं की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों की लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि आसपास के लोगों को झगड़ा खत्म करने आना पड़ा. हैरानी की बात यह है कि डोसे (Two Women fight Due to Dosa) के कारण लड़ाई हुई थी. पढ़ें रिपोर्ट..

डोसे के कारण मुजफ्फरपुर में लड़ाई
डोसे के कारण मुजफ्फरपुर में लड़ाई
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:19 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में दो महिलाएं डोसे के कारण (Fight Due to Dosa) आपस में भिड़ गईं. झगड़े के दौरान एक दूसरे को खूब गाली-गलौज किया गया. धीरे-धीरे दोनों के साथ एक-एक महिला और उलझ (Muzaffarpur Women Fight) गईं. डोसा का प्लेट एक किनारे रखा रह गया और इधर लप्पड़-थप्पड़ का दौर शुरू हो गया. झगड़ा काफी देर तक चला. कुछ देर बाद आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें हटाने लगे. जो हटाने आए, उन्हें भी एक-दो चाटा रसीद हो गया. मामला सिकंदरपुर के एक फास्ट फूड दुकान (Dosa Shop in Muzaffarpur) का है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- महिलाओं की लड़ाई खूनी संघर्ष में तब्दील, तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल

बताते चलें कि सिकंदरपुर के फास्ट फूड दुकान में कुछ लोग और कुछ महिलाएं फास्ट फूड खा रही थीं. एक महिला ने हाथ धोकर हल्का हाथ झाड़ा तो पानी का छींटा दूसरी महिला के प्लेट में गिर गया. फिर बहस का दौर शुरू हो गया. बहस होते-होते एक ने गाली दे दी. उसके बाद तो माहौल ही बदल गया.

मुजफ्फरपुर में डोसा के कारण दो महिलाएं आपस में भिड़ीं.

दोनों एक दूसरे पर हमलावर हो गईं. लगा एक-दूसरे को आज ही सारी जिंदगी की सबक सिखा देंगी. मामला लगभग एक घंटे चला. इस दौरान दो महिलाओं का झगड़ा चार महिलाओं के बीच मारपीट पर खत्म हुआ. आसपास जो बचाने आए उन्हें भी खामियाजा भुगतना पड़ा. झगड़ा खत्म होने के बाद दोनों पक्ष की महिलाएं अपने घर चली गईं. मामले के बारे में किसी ने स्थानीय पुलिस को खबर नहीं दी.

यह भी पढ़ें- VIDEO: भोजपुर में जमीन विवाद में निकली राइफल, दूसरा पक्ष भी लाठी-डंडे से लैस, वीडियो वायरल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में दो महिलाएं डोसे के कारण (Fight Due to Dosa) आपस में भिड़ गईं. झगड़े के दौरान एक दूसरे को खूब गाली-गलौज किया गया. धीरे-धीरे दोनों के साथ एक-एक महिला और उलझ (Muzaffarpur Women Fight) गईं. डोसा का प्लेट एक किनारे रखा रह गया और इधर लप्पड़-थप्पड़ का दौर शुरू हो गया. झगड़ा काफी देर तक चला. कुछ देर बाद आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें हटाने लगे. जो हटाने आए, उन्हें भी एक-दो चाटा रसीद हो गया. मामला सिकंदरपुर के एक फास्ट फूड दुकान (Dosa Shop in Muzaffarpur) का है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- महिलाओं की लड़ाई खूनी संघर्ष में तब्दील, तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल

बताते चलें कि सिकंदरपुर के फास्ट फूड दुकान में कुछ लोग और कुछ महिलाएं फास्ट फूड खा रही थीं. एक महिला ने हाथ धोकर हल्का हाथ झाड़ा तो पानी का छींटा दूसरी महिला के प्लेट में गिर गया. फिर बहस का दौर शुरू हो गया. बहस होते-होते एक ने गाली दे दी. उसके बाद तो माहौल ही बदल गया.

मुजफ्फरपुर में डोसा के कारण दो महिलाएं आपस में भिड़ीं.

दोनों एक दूसरे पर हमलावर हो गईं. लगा एक-दूसरे को आज ही सारी जिंदगी की सबक सिखा देंगी. मामला लगभग एक घंटे चला. इस दौरान दो महिलाओं का झगड़ा चार महिलाओं के बीच मारपीट पर खत्म हुआ. आसपास जो बचाने आए उन्हें भी खामियाजा भुगतना पड़ा. झगड़ा खत्म होने के बाद दोनों पक्ष की महिलाएं अपने घर चली गईं. मामले के बारे में किसी ने स्थानीय पुलिस को खबर नहीं दी.

यह भी पढ़ें- VIDEO: भोजपुर में जमीन विवाद में निकली राइफल, दूसरा पक्ष भी लाठी-डंडे से लैस, वीडियो वायरल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.