ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: बाहर से आए ट्रक चालकों से लूटपाट-चाकूबाजी, उग्र लोगों ने किया सड़क जाम - ईटीवी न्यूज टुडे

मुजफ्फरपुर बाजार समिति में आए ट्रक चालकों से लूटपाट और चाकूबाजी की घटना से नाराज व्यापारियों में पथवरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि वरीय अधिकारियों के आने के बाद ही जाम हटेगा.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 1:01 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला अंतर्गत अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति में विभिन्न प्रदेशों से आने वाले ट्रक चालकों के साथ आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रक ड्राइवर और खलासी को छिनतई के दौरान चाकू मारा गया. इसके बाद अहले सुबह से व्यापारियों, गाड़ी चालक और अन्य लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम (Road Blocked in Muzaffarpur) कर दिया.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: जहरीली शराबकांड में राजनीति शुरू, 7 लोगों की हुई थी मौत, कई अभी भी हैं इलाजरत

लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस कार्रवाई के बदले खानापूर्ति कर रही है. वहीं, पंजाब के रहने वाले ट्रक चालक सतवीर सिंह का कहना था कि अब कभी हम मुजफ्फरपुर बाजार समिति नहीं आएंगे. यहां बहुत ज्यादा अपराध है. हमारे ड्राइवर यहां सुरक्षित नहीं हैं.

देखें वीडियो

स्थानीय बाजार समिति के व्यापारियों का कहना था कि आए दिन घटनाएं होती रहती हैं लेकिन स्थानीय अहियापुर थाना पुलिस द्वारा सिर्फ पैसे का खेल होता है. पकड़कर देने के बाद भी आरोपी को छोड़ दिया जाता है. थाना अध्यक्ष कहते हैं कि जिनको दिक्कत है, उसमें से 5 आदमी को थाने पर भेज दीजिए. हम बात कर लेंगे.

ये भी पढ़ें: नीलामी में गये युवक से ठगी, सोने का बताकर दे दिये पीतल के जेवर

जब कोई हादसा होता है तो घटनास्थल पर जाने के वजाय उल्टे पीड़ित को ही थाने पर बुलाते हैं. कभी घटनास्थल पर जाकर देखना तक उचित नहीं समझते हैं. इसलिए जब तक बड़े अधिकारी नहीं पहुंचेंगे, तब तक जाम नहीं खुलेगा. ऐसे में सवाल उठता है कि लगातार घटनाओं के बाद भी पुलिस आखिर ऐसी लापरवाही क्यों बरतती है.

बाजार समिति मुजफ्फरपुर से कई राज्यों के साथ व्यवसाय का संचालन होता है. बाहर से सामान लेकर ट्रक चालक यहां आते जाते हैं और व्यवसाय करते हैं. ऐसे में अगर कार्रवाई नहीं होगी तो व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ सकता है. प्रदर्शनकारियों को समझाने गये दो पुलिसकर्मियों को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा.

ये भी पढ़ें: फकुली ओपी के गश्ती गाड़ी में पिकअप ने मारी ठोकर, दो पुलिसकर्मी घायल

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला अंतर्गत अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति में विभिन्न प्रदेशों से आने वाले ट्रक चालकों के साथ आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रक ड्राइवर और खलासी को छिनतई के दौरान चाकू मारा गया. इसके बाद अहले सुबह से व्यापारियों, गाड़ी चालक और अन्य लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम (Road Blocked in Muzaffarpur) कर दिया.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: जहरीली शराबकांड में राजनीति शुरू, 7 लोगों की हुई थी मौत, कई अभी भी हैं इलाजरत

लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस कार्रवाई के बदले खानापूर्ति कर रही है. वहीं, पंजाब के रहने वाले ट्रक चालक सतवीर सिंह का कहना था कि अब कभी हम मुजफ्फरपुर बाजार समिति नहीं आएंगे. यहां बहुत ज्यादा अपराध है. हमारे ड्राइवर यहां सुरक्षित नहीं हैं.

देखें वीडियो

स्थानीय बाजार समिति के व्यापारियों का कहना था कि आए दिन घटनाएं होती रहती हैं लेकिन स्थानीय अहियापुर थाना पुलिस द्वारा सिर्फ पैसे का खेल होता है. पकड़कर देने के बाद भी आरोपी को छोड़ दिया जाता है. थाना अध्यक्ष कहते हैं कि जिनको दिक्कत है, उसमें से 5 आदमी को थाने पर भेज दीजिए. हम बात कर लेंगे.

ये भी पढ़ें: नीलामी में गये युवक से ठगी, सोने का बताकर दे दिये पीतल के जेवर

जब कोई हादसा होता है तो घटनास्थल पर जाने के वजाय उल्टे पीड़ित को ही थाने पर बुलाते हैं. कभी घटनास्थल पर जाकर देखना तक उचित नहीं समझते हैं. इसलिए जब तक बड़े अधिकारी नहीं पहुंचेंगे, तब तक जाम नहीं खुलेगा. ऐसे में सवाल उठता है कि लगातार घटनाओं के बाद भी पुलिस आखिर ऐसी लापरवाही क्यों बरतती है.

बाजार समिति मुजफ्फरपुर से कई राज्यों के साथ व्यवसाय का संचालन होता है. बाहर से सामान लेकर ट्रक चालक यहां आते जाते हैं और व्यवसाय करते हैं. ऐसे में अगर कार्रवाई नहीं होगी तो व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ सकता है. प्रदर्शनकारियों को समझाने गये दो पुलिसकर्मियों को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा.

ये भी पढ़ें: फकुली ओपी के गश्ती गाड़ी में पिकअप ने मारी ठोकर, दो पुलिसकर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.