मुजफ्फरपुर: जिले की पुलिस टीम ने सदर थाना क्षेत्र में हुए आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड का खुलासा कर दिया है. विशेष पुलिस की टीम और सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार काे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटपाट के दौरान इस्तेमाल किये गये लोडेड पिस्टल, बैंक का बैग और साढ़े छह लाख कैश बरामद किया है. बता दें कि पुलिस इस मामले में पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में ICICI बैंक से 15 लाख की लूट, 3 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा: एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दूसरे जिले की पुलिस का सहयोग लेकर इन सभी का डिटेल निकाला जा रहा है. अगर अन्य घटना में भी संलिप्तता आती है तो सभी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इन सभी के खिलाफ पुलिस टीम कोर्ट में ट्रायल कराने का काम करेगी जिससे इन्हें सजा मिल सकेगी. बताते चलें कि बीते दिन सदर थाना क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक से दिनदहाड़े करीब 14 लाख रुपए की लूट हुई थी.
"पकड़े गए अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. दूसरे जिले से भी पुलिस की सहयोग ली जा रही है. अगर अन्य घटना में भी संलिप्तता का पता चलता है तो सभी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी"-जयंत कांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
आईसीआईसीआई बैंक से 15 लाख की लूट: सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में स्थित आईसीआईसीआई बैंक को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया था. तीन की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ग्राहक और बैंक कर्मी को गन प्वाइंट पर लेकर पहले चेस्ट के बाहर रखे कैश को अपने बैग में डाला और फिर बैंक में पैसा जमा करने के लिए लाइन में खड़े ग्राहकों से भी लूटपाट की थी. इस दौरान एक दो ग्राहक और बैंक कर्मी की पिटाई भी की गई थी. बैंक में लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.आनन-फानन में कई थानों की पुलिस के साथ-साथ वरीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
जांच के लिए टीम की गई गठित: पुलिस की माने तो इस लूट कांड के उद्भेदन के लिए कई टीमें गठित की गई है. जो विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है. कुछ बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही साथ बैंक में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है, जिसमें तीन अपराधी अपना चेहरा मास्क से ढक कर बैंक में प्रवेश करते दिख रहे हैं. मुजफ्फरपुर के सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने पूरे मामले पर बताया था कि अब तक जांच पड़ताल में बैंक से 13 लाख 45 हजार तथा ग्राहकों से 71 हजार कैश की लूट हुई है. पुलिस को इस दौरान बैंक के पास संदिग्ध हालत में लगे एक बाइक भी मिली थी.