मुजफ्फरपुर: जिले के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभारी मंत्री सह उद्योग मंत्री श्याम रजक ने झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी.
विभिन्न विभागों ने पेश की झांकियां
मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्टेडियम मैदान में 71वें गणतंत्र दिवस समारोह का आगाज हुआ. मुख्य समारोह सुबह नौ बजे शुरू हुआ. मंत्री श्याम रजक ने झंडा फहराया और इसके बाद परेड की सलामी ली. मौके पर डीएम आलोक रंजन घोष और एसएसपी जयंत कांत ने भी परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस समारोह में परेड के बाद विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रस्तुत की गयी.
सात निश्चय की झांकी ने लोगों को किया आकर्षित
मुजफ्फरपुर में 17 विभागों की ओर से अपने विभाग की योजनाओं की झांकी प्रस्तुत की गई. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और विकसित बिहार के सात निश्चय की झांकी ने भी लोगों को आकर्षित किया.