ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में महिला की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस पर पिटाई का आरोप - महिला की मौत पर सड़क जाम

मुजफ्फरपुर में महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने 3 घंटे तक सड़क जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि शराब की छापेमारी के दौरान पुलिस की पिटाई से महिला की मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में महिला की मौत
मुजफ्फरपुर में महिला की मौत
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 2:12 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला की मौत के बाद आक्रोशित हो गये. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव को रखकर गोबरसही चौक पर मुख्य सड़क एनएच 28 को जाम (road block in Muzaffarpur After Women death) कर बवाल किया. जाम के दौरान कई जगहों पर टायर जला कर रास्ते को बंद कर दिया गया था. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि ताड़ी के लिए छापेमारी के दौरान पुलिस ने धक्का दे दिया, इस दौरान महिला की मौत हो गयी.

3 घंटे तक रहा इलाके में जामः जाम के कारण करीबन 3 घंटे तक मुख्य सड़क एनएच 28 सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक पर जाम रहा. जाम के दौरान इलाके के कई मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं. पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से सड़क जाम को समाप्त करवाया. सूचना के बाद जाम वाले स्थल पर पहुंची सदर थाना की पुलिस टीम ने लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों का आरोप था कि ताड़ी दुकान चला कर हम कई पीढ़ियों से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. पुलिस टीम की ओर से जबरन हमारे साथ मारपीट और तोड़फोड़ की जाती है. मृत महिला चिंता देवी के पुत्र ने कहा कि बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद है लेकिन ताड़ी बंद नहीं है.

क्या है मामलाः जिले के सदर थाना क्षेत्र के पकरी पेठिया गांव में पुलिस शराब की सूचना पर छापेमारी के लिए गयी थी. पुलिस को देखकर घर के सारे पुरूष भाग खड़े हुए थे और सिर्फ महिलाएं थीं. परिजनों का आरोप है कि छापेमारी के दौराम पुलिस ने घर की वृद्ध महिला चिंता देवी को धक्का दे दिया. महिला गिर गई और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम कर दिया. परिजनों का कहना था कि ताड़ी बेचकर हमलोग जीवन चलाते हैं, लेकिन हमारे साथ पुलिस लगातार मारपीट कर परेशान करती है. हम लोग जाए तो कहां जाएं. पुलिस वाले लगातार परेशान करते हैं.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

थानाध्यक्ष ने पिटाई से किया इनकारः सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने कहा कि लोग तरह-तरह की बात कह रहे हैं. कभी पुलिस पिटाई की बात कर रहे हैं तो कभी सड़क दुर्घटना की. पूरा मामला अभी तक साफ नहीं है कि आखिर मौत कैसे हुई. पूरे मामले की जांच होगी. सरकारी नियमानुसार जो भी मुआवजा होगा, वह दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.


नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला की मौत के बाद आक्रोशित हो गये. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव को रखकर गोबरसही चौक पर मुख्य सड़क एनएच 28 को जाम (road block in Muzaffarpur After Women death) कर बवाल किया. जाम के दौरान कई जगहों पर टायर जला कर रास्ते को बंद कर दिया गया था. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि ताड़ी के लिए छापेमारी के दौरान पुलिस ने धक्का दे दिया, इस दौरान महिला की मौत हो गयी.

3 घंटे तक रहा इलाके में जामः जाम के कारण करीबन 3 घंटे तक मुख्य सड़क एनएच 28 सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक पर जाम रहा. जाम के दौरान इलाके के कई मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं. पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से सड़क जाम को समाप्त करवाया. सूचना के बाद जाम वाले स्थल पर पहुंची सदर थाना की पुलिस टीम ने लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों का आरोप था कि ताड़ी दुकान चला कर हम कई पीढ़ियों से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. पुलिस टीम की ओर से जबरन हमारे साथ मारपीट और तोड़फोड़ की जाती है. मृत महिला चिंता देवी के पुत्र ने कहा कि बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद है लेकिन ताड़ी बंद नहीं है.

क्या है मामलाः जिले के सदर थाना क्षेत्र के पकरी पेठिया गांव में पुलिस शराब की सूचना पर छापेमारी के लिए गयी थी. पुलिस को देखकर घर के सारे पुरूष भाग खड़े हुए थे और सिर्फ महिलाएं थीं. परिजनों का आरोप है कि छापेमारी के दौराम पुलिस ने घर की वृद्ध महिला चिंता देवी को धक्का दे दिया. महिला गिर गई और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम कर दिया. परिजनों का कहना था कि ताड़ी बेचकर हमलोग जीवन चलाते हैं, लेकिन हमारे साथ पुलिस लगातार मारपीट कर परेशान करती है. हम लोग जाए तो कहां जाएं. पुलिस वाले लगातार परेशान करते हैं.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

थानाध्यक्ष ने पिटाई से किया इनकारः सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने कहा कि लोग तरह-तरह की बात कह रहे हैं. कभी पुलिस पिटाई की बात कर रहे हैं तो कभी सड़क दुर्घटना की. पूरा मामला अभी तक साफ नहीं है कि आखिर मौत कैसे हुई. पूरे मामले की जांच होगी. सरकारी नियमानुसार जो भी मुआवजा होगा, वह दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.


नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.