ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में RJD कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, आतिशबाजी कर जमकर लगाए ठुमके - अमर पासवान की प्रचंड जीत

बोचहां उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के अमर पासवान की जीत (Amar Paswan of Rashtriya Janata Dal wins) हुई है. उपचुनाव जीत के बाद जश्न (RJD workers celebrate victory) में राजद नेताओं ने जमकर ठुमके लगाए.

मुजफ्फरपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया
मुजफ्फरपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 6:48 PM IST

मुजफ्फरपुर: बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election) में जीत हासिल करने के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर में जीत का जश्न मनाया. सभी खुशी में झूमते नजर आए. राजद नेता प्रकोष्ठ के युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब के आवास पर जीत का ये जश्न मनाया गया. जिले के कई राजद नेता और स्थानीय विधायक ने भी जमकर आतिशबाजी की और ठुमके लगाए.

ये भी पढ़ें- बोचहां में प्रचंड जीत पर जगदानंद बोले- 'जनता ने तेजस्वी को स्वीकारा, नीतीश सच के साथ नहीं रहते'

''जनती जो ठान लेती है वो करते दिखाती है. जनता ने आशीर्वाद देने का काम किया है. जनता जानती है कि भ्रष्टाचारियों को कैसे ईमानदारी छवि से तोड़ा जा सकता है. पार्टी के A TO Z पर जनता ने मुहर लगाई है. सभी लोगों को सम्मान देने का काम हम लोग कर रहे हैं. हम नौजवान सभी के अधिकार के लिए ही आगे आए हैं.''- अमर पासवान, नवनिर्वाचित विधायक राजद

अमर पासवान की प्रचंड जीत: बता दें कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के अमर पासवान की जीत हुई है. अमर पासवान 36 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. 25 राउंड की मतगणना में अमर पासवान को 82547, बीजेपी की बेबी कुमारी को 45889, वीआईपी की गीता कुमारी को 29276, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1336 और नोटा को 2966 वोट मिले हैं. आरजेडी और बीजेपी के बीच 36658 वोटों का अंतर है. अमर पासवान ने इसे पूरी तरह से जनता की जीत बताया है. वहीं तेजस्वी का कहना है कि जनती ने डबल इंजन की सरकार को हरा दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election) में जीत हासिल करने के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर में जीत का जश्न मनाया. सभी खुशी में झूमते नजर आए. राजद नेता प्रकोष्ठ के युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब के आवास पर जीत का ये जश्न मनाया गया. जिले के कई राजद नेता और स्थानीय विधायक ने भी जमकर आतिशबाजी की और ठुमके लगाए.

ये भी पढ़ें- बोचहां में प्रचंड जीत पर जगदानंद बोले- 'जनता ने तेजस्वी को स्वीकारा, नीतीश सच के साथ नहीं रहते'

''जनती जो ठान लेती है वो करते दिखाती है. जनता ने आशीर्वाद देने का काम किया है. जनता जानती है कि भ्रष्टाचारियों को कैसे ईमानदारी छवि से तोड़ा जा सकता है. पार्टी के A TO Z पर जनता ने मुहर लगाई है. सभी लोगों को सम्मान देने का काम हम लोग कर रहे हैं. हम नौजवान सभी के अधिकार के लिए ही आगे आए हैं.''- अमर पासवान, नवनिर्वाचित विधायक राजद

अमर पासवान की प्रचंड जीत: बता दें कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के अमर पासवान की जीत हुई है. अमर पासवान 36 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. 25 राउंड की मतगणना में अमर पासवान को 82547, बीजेपी की बेबी कुमारी को 45889, वीआईपी की गीता कुमारी को 29276, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1336 और नोटा को 2966 वोट मिले हैं. आरजेडी और बीजेपी के बीच 36658 वोटों का अंतर है. अमर पासवान ने इसे पूरी तरह से जनता की जीत बताया है. वहीं तेजस्वी का कहना है कि जनती ने डबल इंजन की सरकार को हरा दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.