मुजफ्फरपुर: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फैसले ने देश की राजनीति में उबाल ला दिया है. अलग-अलग प्रतिक्रियाओं के बीच बीजेपी में खुशी की लहर है. कई विपक्षी दलों को भी सरकार का साथ मिला है.जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक भी दोनों सदनों से पारित हो गया है. पूरे मामले में आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट होकर इस फैसले पर चर्चा करनी चाहिए.
'सरकार के निर्णय से खतरे में इंसानियत और कश्मीरियत'
आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि कश्मीर की समस्या आज से नहीं है. केंद्र सरकार ने अफरा तफरी में ये निर्णय लिया है. इससे कश्मीर की स्थिति सुधरने के बजाए और बिगड़ जाएगी. केंद्र सरकार के निर्णय से इंसानियत और कश्मीरियत खतरे में है. यह निर्णय देशहित और जनहित में नहीं हुआ. इस फैसले के साथ हम नहीं हैं. हम इसका प्रतिवाद करते हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित था तो केंद्र सरकार को जल्दबाजी में ऐसे कदम नहीं उठाने चाहिए थे.
अनुच्छेद 370 में होंगे ये बदलाव
इस विधेयक में प्रदेश को दो केंद्र शासित राज्यों में बांटा गया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश होगा, जबकि लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी. राज्यसभा में 61 मत इसके विपक्ष में पड़े, वहीं 125 मत इसके पक्ष में पड़े हैं. लोकसभा में ध्वनिमत से प्रस्ताव को स्वीकार किया. राज्यसभा में ही जम्मू कश्मीर आरक्षण (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2019 को पास कराया गया. राज्य में उच्च जाति के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव भी इसमें शामिल है.
-
अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक दोनों सदनों में पारित@PMOIndia @HMOIndia #JammuAndKashmir #LokSabha #RajyaSabha #Article370 #Article35A
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/fo52Qzajhx
">अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक दोनों सदनों में पारित@PMOIndia @HMOIndia #JammuAndKashmir #LokSabha #RajyaSabha #Article370 #Article35A
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 5, 2019
https://t.co/fo52Qzajhxअनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक दोनों सदनों में पारित@PMOIndia @HMOIndia #JammuAndKashmir #LokSabha #RajyaSabha #Article370 #Article35A
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 5, 2019
https://t.co/fo52Qzajhx
धारा 370 हटने के क्या मायने ?
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|